
बिग बॉस तेलुगु के सीजन 9 का कल ग्रैंड फिनाले हुआ। यह शो पिछले 4 महीने से लोगों को एंटरटेन कर रहा था और अब फाइनली कल्याण पडला ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वो शो के पहले कॉमनर और सबसे कम उम्र के विनर बने हैं और इसलिए उनका जीतना ऐतिहासिक माना जा रहा है। जीत के बाद से ही कल्याण पडला सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। रविवार, 21 दिसंबर 2025 की रात सितारों से सजी महफिल में शो के होस्ट नागार्जुन ने कल्याण को सीजन का विनर घोषित किया। उनकी जीत के साथ आम आदमी को सपने देखने का हौंसला मिला है और एक बार फिर से ये भी साबित हुआ है कि सच्चे दिल से देखे गए सपने जरूर सच होते हैं। बता दें कि तनुजा पुट्टास्वामी इस सीजन की फर्स्ट रनरअप रही हैं। चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस तेलुगू 9 के विनर कल्याण पडला और फर्स्ट रनरअप तनुजा पुट्टास्वामी कौन हैं?
View this post on Instagram
कल्याण पडला, बिग बॉस तेलुगु 9 के विनर बने हैं। उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 35 लाख रुपये और साथ ही एक कार भी मिली है। जीत के बाद से कल्याण को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें और बधाईयां मिल रही हैं। वो इंटरनेट पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। कल्याण पडला का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें बचपन से ही खेल और फिटनेस का बहुत शौक था। वह 29 साल के हैं और सैनिक रह चुके हैं। कल्याण की बिग बॉस एंट्री काफी दिलचस्प रही थी। उन्होंने अग्निपरीक्षा टास्क में केवल 10 मिनट में 1 किलो वजन बढ़ाने का चैलैंज लिया था। उन्हें बिरयानी खाकर अपना वजन बढ़ा था। उनके सफर में फैंस ने उनका भरपूर साथ दिया और अग्निपरीक्षा चैलेंज से शुरुआत करके आज को बिग बॉस तेलुगु 9 के विनर बन चुके हैं। बता दें कि फिनाले की रेस में कई बड़े नाम शामिल थे, लेकिन आखिर में कल्याण ने शो जीतकर इतिहास रच दिया। शो की प्राइज मनी वैसे 50 लाख रुये थे, लेकिन फिनाले से पहले पवन ने 15 लाख रुपये लेकर शो से एग्जिट ले ली और प्राइज मनी 35 लाख रुपये रह गई।
View this post on Instagram
तनुजा पुट्टास्वामी बिग बॉस तेलुगु 9 की फर्स्ट रनरअप रहीं। वो तेलुगु सीरियल जगत का पॉपुलर नाम हैं और कई फेमस तेलुगु सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी उम्र 33 साल की है और तेलुगु सीरियल 'मुड्डा मंदरम' में पार्वती का किरदार निभाकर उन्हें काफी पहचान मिली थी। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 5 लाख फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 हारने के बाद भी खुली फरहाना भट्ट की किस्मत, मिला धमाकेदार ऑफर; हाथ मलते रह गए गौरव खन्ना
बिग बॉस 19 के बाद अब बिग बॉस तेलुगु 9 को भी अपना विनर मिल चुका है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Kalyan Padala
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।