अगर आप एक धमाकेदार, इंट्रेस्टिंग और ट्विस्ट और टर्न्स से भरे रियलिटी शो की तलाश में थे, यह करण जौहर का यह शो आपके लिए ही है। धोखे, चालबाजी, लड़ाई-झगड़े और जुबानी जंग से भरपूर The Traitors का ट्रेलर आउट हो चुका है। 2 मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में वो सब कुछ है, जो आपको बांध कर रखेगा और शो के जबरदस्त होने की फुल गारंटी देगा। इस शो के होस्ट करण जौहर हैं और उनके साथ 20 सेलिब्रिटीज ने एक फैंसी मिस्टीरियस महल में एंट्री कर ली है जहां हर कदम पर सिर्फ धोखा है। इस रियलिटी सीरीज में करण कुंद्रा, अपूर्वा मुखीजा, जैस्मीन भसीन, उर्फी जावेद और भी कई बड़े सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं। चलिए, बिना देर किए आप फटाफट ट्रेलर पर नजर डाल लीजिए।
The Traitors का ट्रेलर हुआ आउट
View this post on Instagram
ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ियां बनाने वाले करण जौहर इस बार ओटीटी पर धोखे का खेल लेकर आ रहे हैं। करण जौहर का रियलिटी शो The Traitors अमेजन प्राइम पर आने वाला है। इसका ट्रेलर आउट हो चुका है और यह रियलिटी सीरीज 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी। हर गुरुवार रात 8 बजे इसका नया एपिसोड आएगा। बात अगर ट्रेलर की करें, तो ट्रेलर फुल ऑन धमाका है। ट्रेलर में आपको लड़ाई-झगड़ा, जुमलेबाजी, हंगामे, ट्विस्ट, धोखा, सस्पेंस और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर यह ट्रेलर आपको मजेदार लगेगा और इसे देखने के बाद The Traitors रियलिटी सीरीज को लेकर आपके मन में एक्ससाइटमेंट पैदा होने वाला है। करण की फिल्मों की तरह इस सीरीज में भी एक ग्रांड फैंसी महल दिखाया है, जिसमें सभी 20 सेलिब्रिटीज लॉक हो गए हैं। अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, लंबे वक्त से कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं अपूर्वा मुखीजा, जैस्मीन भसीन, सुंधाशु पांडे और भी कई बड़े नाम शो का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें- 1 घंटे 54 मिनट की इस मर्डर-मिस्ट्री के सामने 'दृश्यम' भी है फेल, आखिरी सीन तक स्क्रिन से चिपकी रहेंगी नजरें
क्या बिग बॉस और रोडीज को टक्कर देगा The Traitors?
View this post on Instagram
The Traitors का ट्रेलर फुल एंटरटेंमेंट पैकेज है। ऐसे में शो के हिट होने की पूरी उम्मीद है। जाहिर सी बात है कि शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा, तो कंटेट में कुछ बोल्ड एलीमेंट भी हो सकते हैं। बिग बॉस की तरह ही इसमें भी कई ऐसे कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया है, जिनका नाम कई कॉन्ट्रोवर्सीज में जुड़ चुका है और जो शो को जबरदस्त हाइप दे सकते हैं। शो में धोखे का खेल रचा गया है और घर के कुछ सदस्य को ट्रेटर्स बनाया जा रहा है, जिन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स पहचानने की कोशिश करेंगे। धोखा, मर्डर, ट्विस्ट और कॉन्ट्रोवर्सीज से जुड़े बड़े नाम शो को हिट तो करवा सकते हैं।
आपको The Traitors का ट्रेलर कैसा लगा और आप इसे देखने के लिए कितने एक्साइडेट हैं, हमे कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों