Bigg Boss 18 Winner: रियलिटी शो बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है। अब शो में कुछ ही कंटेस्टेंट बचे हैं। इन दिनों बिग-बॉस के घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे नजर आ रहे हैं। शो के आखिरी पड़ाव में घर में बहुत ज्यादा खटपट होती नजर आ रही है। शो को लेकर फैंस के बीच खूब चर्चाएं हो रही हैं।
हर किसी की नजर इस बात पर है कि बिग-बॉस 18 का विनर कौन होगा? फैंस शो के विनर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनता देखना चाहता है। इसी बीच बिग-बॉस 18 के विनर को लेकर क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उनके मुताबिक बिग-बॉस का विनर कौन होगा?
I am really surprised that #BiggBoss contestants are not sure till now that (1) Vivian or (2) Karanveer will win the trophy.🏆 @ColorsTV
— KRK (@kamaalrkhan) January 7, 2025
केआरके ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मुझे ये देखकर बहुत ज्यादा हैरानी हो रही है कि अब तक बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बात को लेकर श्योर ही नहीं हैं कि विवियन डीसेना नंबर 1 और करण वीर मेहरा दूसरे नंबर की ट्रॉपी जीतने वाले हैं।"
यह विडियो भी देखें
Top 3 #BiggBoss18 contestants are!
— KRK (@kamaalrkhan) January 8, 2025
1) @VivianDsena01
2) @KaranVeerMehra
3) @Shilpashirodkr
Because #TheBrandKRK says so.
इसी के साथ कमाल खान ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "'बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर विवियन डीसेना, दूसरे नंबर पर करण वीर मेहरा और तीसरे पर शिल्पा शिरोडकर हैं क्योंकि ब्रांड केआरके ने ऐसा कहा है।"
View this post on Instagram
वहीं, पिछले हफ्ते ओरमैक्स मीडिया की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, रजत दलाल नंबर 1 रैंकिंग पर बने हुए थे। विवियन डीसेना नंबर 2 और करणवीर मेहरा को नंबर 3 रैंकिंग मिली थी। हालांकि, इस हफ्ते ये रैंकिंग पूरी तरह से बदलती नजर आ रही है। बिग बॉस 18 का विनर कौन होगा, ये तो देखने वाली बात है। इस बात का फैसला 19 जनवरी को ही होगा।
बिग-बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को है। ग्रैंड फिनाले ग्रैंड फिनाले जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें, तो विनर को 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा की प्राइस मनी मिल सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।