नेटफ्लिक्स पर कई तरीके की वेब सीरीज मौजूद है। ऐसे में अगर आपको भी वेब सीरीज देखने का शौक हैं तो आप आसानी से हिंदी में कोरिया की धांसू वेब सीरीज घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इन वेब सीरीज में आपको रोमांस से लेकर मिस्ट्री तक सब कुछ देखने को मिलने वाला है। ऐसे में आपको इन वेब सीरीज को एक बार जरूर देखना चाहिए।
साल 2020 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई की वेब सीरीज 'इट्स ओके इट्स नॉट टू बी ओके' को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस वेब सीरीज के कुल 16 एपिसोड है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर अपने घर वालों के साथ देख सकते हैं।
एक भयानक दुनिया की कहानी अगर आप भी देखना चाहते हैं तो आपको 'स्क्विड गेम' को जरूर देखना चाहिए। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर काफी ज्यादा पसंद किया गया था। यह कोरियाई सर्वाइवल ड्रामा सीरीज है।
यू अह-इन, किम ह्यून-जू जैसे बड़े कलाकार इस वेब सीरीज में आपको नजर आने वाले हैं। इसका पहला एपिसोड साल 2021 में रिलीज हुआ था। हेलबाउंड की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई हैं। ऐसे में आप आज भी इस सीरीज को देख सकते हैं।
यह सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी। यह दक्षिण कोरियाई की रोमांटिक वेब सीरीज है। इस सीरीज में आपको ली मिन-हो, किम गो-यूं जैसे बड़े कलाकार को देखा गया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है आज भी लोग इस सीरीज को देखना पसंद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों की छुट्टियों में देखें ये कोरियन ड्रामाज, घर बैठे-बैठे चेरी ब्लॉसम का भी ले सकेंगे मजा
जो पार्क जी-यूं द्वारा लिखित इस खास सीरीज को साल 2019 में रिलीज हुई थी। दक्षिण कोरियाई उत्तराधिकारी पर बनी यह सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे वह पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में उत्तर कोरिया में गिर जाता है। इस सीरीज की कहानी काफी दमदार है इसे आप चाहे तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।