herzindagi
khufiya release date

khufiya: तब्बू की 'खुफिया' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब होगी रिलीज

एक्ट्रेस तब्बू अब ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं। विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' में उनका खास अंदाज देखने को मिलने वाला हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-09-14, 15:24 IST

Khufiya First Look Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपनी एक्टिंग से हमेशा दर्शकों को हैरान कर देती हैं। चाहे वह कोई भी किरदार क्यों ना हो उनकी एक्टिंग काफी दमदार होती हैं। अब केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं एक्ट्रेस ओटीटी पर भी अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं। तब्बू निर्माता-निर्देशक-लेखक विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म में नजर आने वाली हैं। 

तब्बू की 'खुफिया' का प्रोमो है खास

क्लिप के शुरुआत में तब्बू को जासूसी करते हुए दिखाया गया है जो अपने सहकर्मी से सीसीटीवी फुटेज को एक छिपे हुए कैमरे से ज़ूम करने के लिए कहता है। स्क्रीन पर एक व्यक्ति गुप्त संदेश भेजने के लिए फैक्स मशीन का उपयोग करता है। जैसे ही वह ज़ूम इन करते हैं, फैक्स पेपर फिल्म की रिलीज की तारीख, 5 अक्टूबर दिखाता है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि तब्बू का यह फिल्म कितना खास होने वाला है। 

तब्बू की फिल्म खुफिया कैसी फिल्म है

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

 

खुफिया एक स्पाई फिल्म है। यह फिल्म जासूसों की कहानी दिखाने वाला है। जो अमर भूषण के उपन्यास एस्केप टू नोवेयर का सिनेमाई रूपांतरण है। फिल्म में तब्बू, अली फजल, वमिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिकाओं में हैं। तब्बू के फैंस इस फिल्म के प्रोमो देखने के बाद काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: तब्बू ने रिजेक्ट किए थे इन सुपरहिट मूवी के ऑफर

नेटफ्लिक्स ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

 

फिल्म 'खुफिया' में उनका अंदाज अब तक की फिल्मों से काफी अलग होने वाला है। अब फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के तौर पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा है कि- कुछ राज, राज ही रहे तो बेहतर है, लेकिन ये वाला नहीं। इस 46 सेकेंड के वीडियो में जबरदस्त संसपेंस दिख रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: साउथ के ये सुपरस्टार्स रिजेक्ट कर चुके हैं बॉलीवुड की बिग बजट फिल्में

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

Image Credit: Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।