herzindagi
who is chandrika dixit

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस हाउस में हुकुम जताते दिखीं Chandrika Dixit, कंटेस्टेंट्स को आया गुस्सा

बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हो रही हैं। अब चंद्रिका दीक्षित भी गेम खेलते नजर आ रही हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-07-09, 15:03 IST

बिग बॉस ओटीटी 3 की रफ्तार तेज हो गई है। इस शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। कंटेस्टेंट्स पीठ पीछे एक- दूसरे की बुराई करते दिख रहे हैं। हर कोई इस समय विशाल और अरमान के झगड़े को लेकर बार करते दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लोग विशाल को स्पोर्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिग बॉस हाउस में सबकुछ गलत हो रहा है और केवल विशाल को टारगेट किया जा रहा है। हालांकि इसी बीच चंद्रिका दीक्षित भी बिग बॉस हाउस में हुकुम जताते दिख रही हैं। 

चंद्रिका दीक्षित ने शिवानी को भड़काने की कोशिश

vada pav girl chandrika dixit ()

वहीं बात बाकी के कंटेस्टेंट्स की करें तो चंद्रिका दीक्षित इन दिनों लोगों पर हुकुम जताते दिख रही हैं। वह विशाल का सपोर्ट कर रही लोगों को बिग बॉस हाउस में सुनाते नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि विशाल ने जो किया है उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। ऐसे में वह शिवानी को भड़काते हुए नजर आती हैं। 

यह भी पढ़ें- बिग बॉस कंटेस्टेंट वड़ा पाव गर्ल ने बताया आखिर क्यों करती हैं अपने पिता से नफरत

शिवानी से क्या बोलीं चंद्रिका दीक्षित

बीते दिन के एपिसोड में देखा गया है कि चंद्रिका दीक्षित अचानक से कहती है तुझे क्या लगता है शिवानी जो विशाल ने किया वह सही था। इस पर शिवानी कहती है नहीं... लेकिन आगे चंद्रिका कहती है तू उसके साथ उठ- बैठ क्यों रही है। इस पर शिवानी कहती है किसी ने गलती की है लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि उसे पूरी जिंदगी दोषी महसूस कराया जाएं। मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। उनसे गलती की और स्वीकार करके माफ़ी भी मांगी है। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- वड़ा पाव गर्ल बन सोशल मीडिया पर करती हैं राज, जानें Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित से जुड़ी खास बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit-Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।