क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? एक्स कंटेस्टेंट ने खोली शो की पोल, सालों से दबा राज आया सामने

बिग बॉस शो हम में से कई लोगों को बेहद पसंद होता है वहीं कई लोग इसे फेक और बेकार के ड्रामे से भरा हुआ बताते हैं। खैर, इस शो के बारे में हम सभी की पर्सनल राय अलग-अलग हो सकती है। लेकिन, एक बात फैक्ट है कि यह टीवी के सबसे लंबे समय से चलने वाला एंटरटेंमेंट और कॉन्ट्रोवर्सीज से भरपूर एक शो है और इसका 18वां सीजन इस वक्त टेलीकास्ट हो रहा है। इस शो को देखकर कई बार हम सभी के मन में यह बात आती है कि ये लड़ाई-झगड़े, ड्रामा सब फेक है...स्क्रिप्टेड है...क्या वाकई ऐसा है, चलिए एक सीक्रेट से परदा उठाते हैं।
image

टीवी पर बिग बॉस देखते वक्त कंटेस्टेंट्स के झगड़े...टास्क में होने वाली लड़ाई...एक-दूसरे को शॉकिंग तरीके से नॉमिनेट कर देना...एक ही बात पर पूरे हफ्ते बहसबाजी करते रहना या छोटी सी बात पर बड़ा मुद्दा बन जाना.....ये सब देखकर कभी न कभी हमारे मन में यह बात जरूर आई है कि ये सब कुछ स्क्रिप्टेड है। अगर आप बिग बॉस के फॉलोअर रहे हैं, तो कभी न कभी शो देखते हुए आपके मुंह से भी यह बात जरूर निकली होगी। बिग बॉस के हर सीजन में एंटरटेंमेंट और हाई वोल्टेज ड्रामा जरूर होता है। मेकर्स की तरफ से इस शो को पूरी तरह रियल बताया जाता है। लेकिन, क्या वाकई रियल है या बाकी रियलिटी शोज की तरह इसमें भी रियलिटी बस नाम में ही रह गई है, इस बारे में शो के कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने बात की है। चलिए, शो के इस सीक्रेट से परदा उठाते हैं।

क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है?

बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। शो कुछ हफ्तो में अपने फिनाले तक पहुंचने वाला है। बिग बॉस के पिछले सीजन के कई कंटेस्टेंट्स ने शो के बारे में काफी कुछ ऐसा कहा है, जो कॉन्ट्रोवर्सी में आया है। शो में स्क्रिप्ट होती है या नहीं, क्या वाकई सब कुछ रियल होता है या पहले से प्लान होता है, इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस 4 का हिस्सा रहे खली ने बताया था, "बिग बॉस में कंटेस्टेंट जो भी टास्क करते हैं...वे सारे टास्क पहले से प्लान होते हैं...अमूमन लोगों को दिखाने और टीआरपी को बढ़ाने के लिए उसे इस तरह दिखाने की कोशिश की जाती है जैसे सब कुछ लाइव हो रहा है...लेकिन असल में इस शो में होने वाली हर चीज स्क्रिप्टेड होती है और आपको एक्टिंग करनी होती है।"

शो की एक्स कंटेस्टेंट्स टीना दत्ता ने भी दिया था इस सवाल का जवाब

बिग बॉस 16 का हिस्सा रही टीना दत्ता ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि यह शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड नहीं है लेकिन जान-बूझकर ऐसी सिचुएशन जरूर क्रिएट की जाती हैं कि शो में लड़ाई हो या अगर दो कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती गहरी हो रही है, तो उन्हें कहीं न कहीं ऐसी सिचुएशन में डाला जाता है जहां न चाहते हुए भी लड़ाई होगी ही होगी। शो के कुछ और कंटेस्टेंट्स ने भी बाहर आने के बाद इसे लेकर कई खुलासे किए हैं। हालांकि, शो में स्क्रिप्ट होती है या नहीं, इसका सभी ने अलग-अलग जवाब दिया है और कुछ इसका जवाब देने से बचते भी नजर आए हैं। खैर जो भी है, यह तो तय है कि यह शो सालों से लोगों के फेवरेट टीवी शोज की लिस्ट में शुमार है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को घर से बेघर करने के लिए किया नॉमिनेट, फैंस बोले 'शर्म आनी चाहिए'आपको बिग बॉस का कौन-सा सीजन सबसे ज्यादा पसंद आया है और कौन-सा कंटेस्टेंटआपका फेवरेट रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP