इन दिनों ज्यादातर लोग कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते हैं। कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनशिप, कॉमेडी, ड्रामा पर बनी इस सीरीज को आप भी देखना पसंद करते हैं तो हम आपको 5 बेहतरीन और बहुचर्चित कोरियन ड्रामा के बारे में बताने वाले हैं। खास बात यह है कि इन कोरियन ड्रामा को आप हिंदी में भी देख सकते हैं।
अगर आप मैजिक और फैंटेसी से भरपूर कोई खास कोरियन ड्रामा देखना पसंद करती हैं तो आपको गोबलिन जरूर देखना चाहिए। गोबलिन को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। प्यार की कहानी पर बनी यह कहानी आपको भी इमोशनल कर देगी। इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं।
सिंगल मदर पर बनी इस सीरीज की कहानी काफी खास है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने पति का कर्ज चुकाते हुए अपनी एक बेटी का पालन पोषण करती हैं। वहीं कुछ समय के बाद यह पता चलता है कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है, जिसके बाद की कहानी काफी इमोशनल हैं। आप इस सीरीज को Netflix पर देख सकते हैं।
दोस्तों के कहानी पर बनी इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज में आपको प्यार और नफरत इन दोनों ही फीलिंग्स को देख सकते हैं। इस सीरीज को कॉमेडी का डबल डोज के साथ तैयार किया गया है। इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- स्क्विड गेम से भी खतरनाक हैं ये 5 कोरियन वेब सीरीज, एक बार जरूर देखें
इस ड्रामा की कहानी काफी खास इसलिए भी क्योंकि यह सीरीज साउथ कोरिया के सबसे खास ग्रुप Taeyang को चलाने वाले Taeyang परिवार पर बनी है। ऐसा माना जाता है कि Taeyang परिवार पर एक श्राप का साया है। ऐसे में शादी के पहले रात ही उनके बेटे की मृत्यु हो जाती है। अगर आप ऐसी रहस्य पर बनी सीरीज देखना पसंद करते हैं पसंद तो आपको ब्राइड ऑफ द सेंचुरी एमएक्स प्लेयर पर देखना चाहिए। इसे आप फ्री में देख सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
यह सीरीज एक ऐसे लड़के पर बनी है जो काफी अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है। हालांकि मृत्यु से पहले उसके दादा ने अपनी सारी संपति एक स्कूल के टीचर के नाम कर देते हैं। ऐसे में वह टीजर एक शर्थ रखता है कि अगर आपको अपनी सारी संपत्ति चाहिए तो आपको मेरी बेटी से शादी करनी होगा। यह सीरीज काफी जबरदस्त है ऐसे में इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।