
पॉपुलर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। कुछ महीने पहले शो की शुरुआत हुई थी और तब से इसे लेकर फैंस में काफी क्रेज है। टीआरपी चार्ट में भी यह शो अपनी जगह बनाए हुए है और अनुपमा को टक्कर दे रहा है। पिछले कुछ दिनों में इस सीरियल में कई ट्विस्ट आ रहे हैं और 6 साल के लीप ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। फिलहाल इस सीरियल में तुलसी शांति निकेतन छोड़कर जा चुकी हैं और उनके जाने से विरानी परिवार की जड़े हिल गई हैं। वहीं नॉइना शांति निकेतन में तुलसी की जगह लेती हुई नजर आईं और ये फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसे लेकर फैंस ने नॉइना का किरदार निभा रहीं बरखा बिष्ट को निशाने पर लिया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है। चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
View this post on Instagram
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बरखा बिष्ट, अमर उपाध्याय यानी मिहिर की प्रेमिका नॉइना का किरदार निभा रही हैं। फिलहाल सीरियल में वो शांति निकेतन में कब्जा जमा चुकी हैं और तुलसी-मिहिर अलग हो गए हैं। अब इसे लेकर बरखा यानी नॉइना पर फैेंस का गुस्सा फूटा है। हाल ही में एक एपिसोड में नॉइना, तुलसी के आइकॉनिक सीन को कॉपी करती नजर आई थीं, जिसमें शांति निकेतन का गेट खुलता है और वो सभी को वेलकम करती दिखाई देती हैं। तुलसी का घर तोड़ने और उनके इस आइकॉनिक सीन को कॉपी करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। सीरियल के फैंस ने उन्हें काफी भला-बुरा कहा और यहां तक कि उन्हें कई नेगेटिव कमेंट्स भी किए गए।
View this post on Instagram
बरखा बिष्ट ने ट्रोलिंग की खबरों पर रिएक्ट करते हुए एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा कि ट्रोलिंग के बावजूद वो टीवी के सबसे आइकॉनिक मोमेंट को जी रही हैं, तो उन्हें एज्वॉय करने दिया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि स्मृति ईरानी यूं ही लोगों को प्रेरित करती रहें। बता दें कि पहले भी कई सीरियल्स में नेगेटिव रोल्स प्ले करने वाली एक्ट्रेसेस के साथ ऐसा हो चुका है।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में 6 साल के लीप के बाद इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट आ रहे हैं। सीरियल में परी और रणविजय की शादी हो चुकी है और तुलसी के अपनी अलग दुनिया बसा ली है। नॉइना शांति निकेतन में रह रही है, लेकिन मिहिर और नॉइना की अभी शादी नहीं हुई है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में लीप के बाद लगातार ट्विस्ट्स आ रहे हैं। जहां कुछ ट्विस्ट फैंस को बांधे रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं कुछ ट्विस्ट को लेकर यह सीरियल सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहा है।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।