
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल को उनकी बातों, उनकी अमीरी की कहानियों और घर के अंदर उनके रिश्तों समेत कई चीजों के लिए ट्रोल किया गया है। सलमान खान के अलावा घर में जितने गेस्ट्स आए, उन्होंने भी तान्या के स्टेटमेंट्स पर चुटकी ली। सलमान खान ने तो कई एपिसोड्स में उन्हें सीधे शब्दों में चुप रहने तक के लिए कह डाला। वीकेंड पर घर में जो भी कॉमेडियन आए, उन्होंने तान्या को काफी रोस्ट किया, लेकिन बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद तान्या का मजाक बनाना कॉमेडियन जेमी लीवर पर भारी पड़ता दिख रहा है। जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने पिछले दिनों एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वो रोती हुई तान्या की मिमिक्री कर रही थीं। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर लताड़ लगाई थी और अब ऐसा लग रहा है कि जेमी पर यह वीडियो भारी पड़ गया है। कॉमेडियन ने एक पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम से ब्रेक अनाउंस किया है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्यों सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है और इस बारे में अपने पोस्ट में क्या कहा है?
View this post on Instagram
मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सेलिब्रिटीज की मिमिक्री करते हुए वीडियोज शेयर करती हैं, जिन पर उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। फराह खान से लेकर सुनीता आहूजा तक, जेमी कई सेलेब्स की मिमिक्री वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन इस बार ऐसा करने उन्होंने अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है। कुछ दिन पहले जेमी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो तान्या मित्तल का मजाक बनाती हुई नजर आई थीं। इस वीडियो को लेकर तान्या के फैंस ने उन्हें काफी भला-बुरा कहा था।
यह भी पढ़ें- तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 खत्म होने के 3 दिन के अंदर ही बदल दिए तेवर, पहले पैपराजी पर भड़कीं और फिर इस करीबी शख्स के साथ...

तान्या मित्तल का मजाक बनाकर जेमी लीवर ने अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं। उन्होंने ट्रोलिंग के बाद सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने ब्रेक अनाउंस किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं और कितनी शिद्दत और ईमानदारी से अपना काम करती हूं। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे ऐसा तोहफा दिया, जिससे मैं दूसरों की जिंदगी में खुशियां फैला सकूं और मैं उन सभी लोगों की भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतने सालों में इतना प्यार दिया। मैं अपने इस सफर में सीखा है कि हर कोई न आपके लिए तालियां बजाएगा और न ही आपके लिए खुश होगा। हाल ही में हुई कुछ घटनाओं ने मुझे एहसास दिलवाया कि मैंने अपना एक छोटा सा हिस्सा खो दिया है और यह एहसास गुस्से से नहीं, बल्कि रिफ्लेक्शन से आया है। मुझे अपना काम बहुत पसंद है और आगे भी लोगों को एंटरटेन करती रहूंगी, लेकिन फिलहाल मैं खुद को थोड़ा ब्रेक दे रही हूं और आराम करना चाहती हूं...अगले साल मिलते हैं। आपके प्यार, दुआ और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।" इस पोस्ट के साथ ही जेमी ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। अब देखना होगा कि इस कॉन्ट्रोवर्सी में आगे क्या मोड़ आता है?
जेमी के फैंस को उनकी सोशल मीडिया पर वापसी की इंतजार रहेगा। फिलहाल तान्या मित्तल इसे लेकर क्या रिएक्ट करती हैं, ये भी देखने लायक होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।