'बिग बॉस 19' जब से शुरू हुआ है, तब से छोटे मोटे लड़ाई झगडे, ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं शो के तीसरे हफ्ते में ही अब कंटेस्टेंट एक दूसरे की पोल पट्टी खोलने में लगे हुए हैं। हालांकि ये बात तो सही है, कि बिग बॉस के घर में ड्रामा और ट्विस्ट की कमी नहीं है। वहीं अब एक और ड्रामा घर में देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में अब कुछ ऐसा हुआ है, जो सुर्खियों में आ गए हैं। हम बात कर रहे हैं अवेज दरबार की।
आपको याद होगा बिग बॉस की शुरुआत में अवेज ने अपनी गर्लफ्रेंड नागमा मिराजकर के साथ घर में एंट्री ली थी और शो के शुरुआत में ही अवेज ने नागमा को सबके सामने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। दोनों की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है, लेकिन तीसरे हफ्ते गेम के दौरान हुई लड़ाई में अवेज के बारे में एक ऐसी बात सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।
हाल ही में बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी का टास्क चल रहा था। इस टास्क के रेफरी अवेज दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा थे। टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई। इसी दौरान अवेज ने अपने दोस्त अभिषेक बजाज का पक्ष लिया। यह बात बशीर को पसंद नहीं आई और उन्होंने अवेज पर सवाल उठा दिया कि वो पक्षपात कर रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
यही नहीं इस झगड़ें ने बड़ा मोड़ तब लिया जब बसीर ने गुस्से में सबके सामने अवेज को 'जोरू का गुलाम' कह दिया। यह सुनते ही अवेज का गुस्सा भी बढ़ गया और दोनों के बिच लड़ाई शुरू हो गयी। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई थी बिग बॉस के घर में अवेज और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को लेकर बातचीत में अमाल मलिक ने अवेज पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि अवेज अपनी गर्लफ्रेंड नागमा के साथ रिश्ते में होते हुए भी इंस्टाग्राम पर दूसरी लड़कियों को डायरेक्ट मैसेज करते हैं।
आगे अमाल ने कहा कि अवेज और नगमा को साथ रहते हुए 9 साल से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन अवेज का यह व्यवहार लगातार जारी है। अमाल के इस स्टेटमेंट ने अब कई लोगों के मन में सवाल पैदा कर दिया है। बता दें कि बिग बॉस में आने से पहले अवेज और नगमा दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ रही थी। लेकिन अब अमाल के इस बयान के बाद उनके रिश्ते पर और भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: instagram/nehalchudasama9
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।