टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल और धमाकेदार शो बिग बॉस अपने अगले सीजन के साथ जल्द ही दस्तक देने वाला है। खबरों की मानें तो बिग बॉस 19 अगस्त में ऑन एयर होने जा रहा है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इससे जुड़ी लगातार कई अपडेट्स सामने आ रही हैं। शो की प्रीमियर डेट से लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम तक, नए सीजन को लेकर लगातार इंट्रेस्टिंग डिटेल्स सामने आ रही हैं। सलमान खान के इस रियलिटी शो में इस बार AI का तड़का लगने जा रहा है। इस सीजन में इंसानों के साथ AI डॉल हबुबू भी नजर आएंगी। कौन है यह AI डॉल हबुबू और क्या कुछ अपडेट इसे लेकर सामने आ रही है, चलिए आपको बताते हैं।
बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेगी AI डॉल हबुबू
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 में इस बार AI का तड़का देखने को मिलने वाला है। हालिया खबरों की मानें तो इस बार यूएई की पहली रोबोट डॉल हबुबू नजर आने वाली है। शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ इस बार यह रोबोट डॉल भी इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले पेज बिग बॉस खबरी ने इस डिटेल को शेयर किया है। बताया जा रहा है कि यह डॉल हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में बात कर सकती है और उसे इस ढंग से प्रोग्राम किया जाएगा कि वह किसी भी इंसानी कंटेस्टेट की तरह ही शो का हिस्सा बन सके और सारे टास्क कर सके। फिलहाल इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बिग बॉस के फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा और देखना होगा कि मेकर्स इस एआई डॉल के साथ क्या ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में इसकी एंट्री कैसे करवाई जाएगी, यह देखना भी दिलचस्प होगा।
बिग बॉस 19 की नई प्रीमियर डेट आई सामने
View this post on Instagram
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। पहले खबरे थीं कि यह जुलाई में ऑनएयर होगा। लेकिन, अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीजन 3 अगस्त को ऑनएयर होगा और जुलाई में शो का पहला प्रोमो सामने आ जाएगा। बता दें कि शो की प्रीमियर डेट या कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है।
Bigg Boss 19 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं और किस कंटेस्टेंट को आप इस सीजन का हिस्सा बनते हिए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instagram/Bigg Boss Fan Page, Colors TV
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों