herzindagi
image

Bigg Boss 18: एक नहीं तीन बेटियों के पिता हैं विवियन डीसेना, घर में खोले अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े राज

बिग बॉस 18 में इन दिनों विवियन डीसेना, सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। विवियन गेम में अपनी पर्सनालिटी से सभी का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-11, 20:42 IST

Bigg Boss 18 धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ रहा है। शो में विवियन डीसेन, ईशा सिंग, अविनाश और एलिस कौशिक के बीच का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ये चारों, बिग बॉस के इस सीजन के फेवेरेट फोर बने हुए हैं। कल वीकेंड के वार में एकता कपूर, घर के कुछ कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक देते हुए नजर आईं। उन्होंने रजत दलाल और सारा अरफीन की जमकर क्लास लगाई। साथ ही, कुछ मुद्दों पर उन्होंने विवियन का साथ दिया, तो कुछ के लिए विवियन को गलत भी ठहराया। बिग बॉस के प्रीमियर के दौरान, बिग बॉस ने विवियन को घर का लाडला और टॉप 2 में से एक बताया था। अब वक्त के साथ ऐसा लग रहा है कि वाकई विवियन टॉप 2 में हो सकते हैं। यूं तो विवियन घर में अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते नजर नहीं आते हैं। लेकिन, एक एपिसोड में वह अपनी बेटियों के बारे में बात करते दिखे। चलिए, आपको बताते हैं विवियन ने क्या कुछ कहा।

तीन बेटियों के पिता हैं विवियन डीसेना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)


बिग बॉस के घर में कुछ दिनों पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर, दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की एंट्री हुई है। हाल ही में एक एपिसोड के दौरान, कशिश और विवियन के बीच बातचीत हुई। कशिश, विवियन से पूछती हैं कि क्या वह शादीशुदा हैं। इस पर विवियन बताते हैं कि वह शादीशुदा हैं और तीन बेटियों के पिता हैं...इनमें एक उनकी बायोलॉजिकल डॉटर है और दो उनकी स्पेट डॉटर्स हैं। इसके बाद, विवियन यह भी कहते हैं कि इस दुनिया में बेटियों का पिता होने से ज्यादा कोई खूबसूरत फीलिंग नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं, जब उनकी बेटियां बड़ी हों, तो गर्व से बता सकें कि उनके पापा हीरो हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 First Nomination: घर में सदस्यों ने जमकर लगाए एक-दूसरे पर इल्जाम, विवियन डीसेना में फैंस को नजर आया सिध्दार्थ शुक्ला वाला टशन

दो शादियां कर चुके हैं विवियन डीसेना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)


विवियन डीसेना दो बार शादी कर चुके हैं। बता दें कि विवियन ने साल 2022 में मिस्त्र की जर्नलिस्ट नौरान अली से शादी की थी। उनकी एक बेटी का नाम लयान विवियन डिसेना है। विवियन की पत्नी की पहले से दो बेटियां थीं। विवियन की पहली शादी, वाहबिज दोराबजी से हुई थी। यह शादी 4 साल चली थी। इसके बाद लगभग 4 साल का समय ही दोनों के डिवोर्स में लगा।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा संग लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं चाहत पांडे, असल जिंदगी में इस वजह से खा चुकी हैं जेल की हवा

आपको Bigg Boss 18 कैसा लग रहा है और विवियन डीसेना आपको कितने पसंद आ रहे हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।