कलर्स टीवी के 2 रियलिटी शो हमेशा चर्चा में रहते हैं। पिछले कई सालों ने इन शोज के अलग-अलग सीजन लोगों को जमकर एंटरटेन कर रहे हैं। एक 'बिग बॉस' और दूसरा 'खतरों के खिलाड़ी'। जहां 'बिग बॉस' में सेलेब्स की रियल पर्सनालिटी देखने को मिलती है और इसके हर सीजन में होने वाले हंगामे ऑडियन्स को बांधकर रखते हैं। वहीं, खतरों के खिलाड़ी में एक से बढ़कर एक स्टंट देखने को मिलते हैं। दोनों ही शो के होस्ट्स रोहित शेट्टी और सलमान खान भी पिछले कई सालों से फैंस से खास रिश्ते में जुड़ चुके हैं। 'बिग बॉस 18' खत्म हो चुका है और अब 'खतरों के खिलाड़ी' की चर्चा जोरों पर है। खबरों की मानें तो 'बिग बॉस 18' के कुछ कंटेस्टेंट्स 'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आ सकते हैं। चलिए, आपको बताते हैं कौन हैं ये कंटेस्टेंट्स और क्या है पूरी खबर।
'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आ सकते हैं बिग बॉस 18 के ये कंटेस्टेंट्स
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 का खिताब इस बार करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया था। अब 'खतरों के खिलाड़ी 15' के शुरू होने से जुड़े कयास लगाए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और दिग्विजय राठी को 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया है। ये तीनों ही बिग बॉस 18 में काफी सुर्खियों में रहे थे। जहां दिग्विजय राठी फिनाले से काफी हफ्ते पहले बाहर हो गए थे। वहीं, अविनाश और रजत फिनाले वीक में थे। दिग्विजय के एलिमिनेशन को सोशल मीडिया पर गलत बताया गया था और इसे लेकर मेकर्स को काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। अब देखना होगा कि क्या ये तिगड़ी, रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनती है या नहीं। अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।
रजत दलाल हो सकते हैं मजबूत दावेदार
View this post on Instagram
रजत दलाल पेशे से एथलीट है और बिग बॉस के घर में वह अपना दम-खम दिखा चुके हैं। टास्क में अक्सर वह अपनी फिजिकल पॉवर से बाकी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा देते थे। ऐसे में अगर वह 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बनते हैं, तो उन्हें स्टंट्स करते हुए देखना फैंस के लिए काफी इंट्रेस्टिंग हो सकता है। खबरों की मानें तो यह शो मई-जून के बीच शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
आपको Khatron Ke Khiladi 15 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों