बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह की दोस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है। खासकर, विवियन और अविनाश जिस तरह से घर में एक-दूसरे के लिए खड़े होते हैं और विवियन जिस तरह अविनाश को प्रोटेक्ट करते हैं, अगर कोई उनके दोस्तों के खिलाफ खड़ा होता है, तो जिस तरह वह अपने दोस्तों का बचाव करते हैं, ये बात ऑडियन्स का दिल जीत रही है। यूं भी विवियन के शो को जीतने की काफी उम्मीद जताई जा रही है। कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें अविनाश, विवियन के खिलाफ कुछ बोलते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद अविनाश की दोस्ती पर सवाल उठने लगे थे पर शो के अंदर दोनों की दोस्ती का रिश्ता पहले जैसा ही नजर आ रहा था। लेकिन, कल जो प्रोमो सामने आया है, उसने घर के सदस्यों और फैंस सभी को शॉक कर दिया है। कल के प्रोमो में नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया और इस टास्क के दौरान, अविनाश ने विवियन को एक बहुत ही सिली रीजन के चलते नॉमिनेट किया। इसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 में आज इस हफ्ते के नॉमिनेशन होंगे। कल इसका प्रोमो आउट हुआ है। नॉमिनेशन में अविनाश ने विवियन को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। इस बात से जहां घर के अंदर सभी हैरान हो गए। वहीं, जैसे ही ये प्रोमो सामने आया, फैंस विवियन को सपोर्ट करने लगे और अविनाश को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करने की वजह, उनका, शिल्पा और करण के रिश्ते का उलझा हुआ एंगल बताया जिसे कोई भी सुलझा नहीं रहा है। यह वजह, किसी के भी गले से नहीं उतरी और फैंस, अविनाश को भला-बुरा कहने लगे।
View this post on Instagram
यह प्रोमो जैसे ही सामने आया, लोग अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठाने लगे। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि अविनाश गेम खेल रहे हैं, जबकि विवियन ने हमेशा दिल से रिश्ता निभाया है। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दोस्त को धोखा देने के लिए अविनाश को शर्म आनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में इन दोनों का रिश्ता शो की शुरुआत से ही काफी मजबूत रहा है। सोशल मीडिया पर भी घर के अंदर की दोनों की कई क्लिप्स वायरल होती रहती हैं। हाल ही में जब जर्नलिस्ट घर के अंदर आए थे, तो भी इनके रिश्ते के बारे में काफी बात हुई। उस वक्त अविनाश ने यह कहा था कि विवियन डीसेना शो की शुरुआत में उनसे दोस्ती करने आए थे, वो विवियन के पास नहीं गए थे। यह स्टेटमेंट फैंस को काफी रूड लगा था। हालांकि, इस इंटरव्यू में अविनाश ने यह भी कहा था कि उनका और विवियन का रिश्ता घर के बाहर भी ऐसे ही मजबूत रहेगा पर अब अविनाश के विवियन को नॉमिनेट करने के बाद, दोनों के रिश्ते का समीकरण कैसे बदलता है, यह देखना होगा। फैंस फिलहाल दोनों को सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज से भी कम्पेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: एक नहीं तीन बेटियों के पिता हैं विवियन डीसेना, घर में खोले अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े बड़े राज
आपको Bigg Boss 18 कैसा लग रहा है और विवियन डीसेना आपको कितने पसंद आ रहे हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Instagram/ Vivian Dsena, Avinash Mishra, Jio Cinema
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।