herzindagi
image

न्यू ईयर के मौके पर बाहर जाने के बजाय परिवार के साथ देखें ये फैमिली बेस्ड सुपरहिट फिल्में, सेलिब्रेशन में आएगा दोगुना मजा

नए साल के मौके पर अक्सर लोग परिवार, दोस्तों या अकेले घूमने के लिए कहीं बाहर चले जाते हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग ठंड की वजह से घर पर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप चाहें तो अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए फिल्में देख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-12, 18:15 IST

Indian Family Films: साल 2024 आखिरी महीना चल रहा है। इसके साथ ही लोग क्रिसमस के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान भी बना रहे हैं। आमतौर पर लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अपनों के साथ घर से बाहर जाते हैं। लेकिन ठंड को देखते हुए कई बार लोग अपने घर पर ही इस खास दिन को मनाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा ही डिसाइड कर रही हैं, कि अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। भागदौड़ भरी जिंदगी अक्सर लोग अपनी फैमिली को पर्याप्त समय नहीं देते हैं। इसमें सबसे अच्छा है कि आप उनके साथ मूवी देखने का प्लान करें। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप देख सकती हैं।

'द फैमिली स्टार' (The Family Star)

the family star

साल 2024 में रिलीज हुई साउथ फिल्म रोमांटिक एक्शन ड्रामा 'द फैमिली स्टार' में मुख्य भूमिका में मृणाल ठाकुर,विजय देवरकोंडा नजर आए हैं। इन दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द दिखाई गई, जिसके लिए उसका परिवार ही सब कुछ है।  इस आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Parineeti Chopra की वजह से रश्मिका मंदाना को मिली थी 'एनिमल', फिर भी नहीं है कोई पछतावा

'भूल-भुलैया-3' (Bhool Bhulaiyaa-3)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

दीवाली के मौके पर आई फिल्म 'भूल-भुलैया-3' ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मच दिया था। इस फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन जैसे कई कलाकारों नजर आएं। फिल्म में रिलीज के साथ ही सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया था।

'स्त्री-2' (Stree-2)

श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री-2' में राजकुमार राव भोजपुरी सुपरस्टार पवन, तमन्ना भाटिया और सुनील कुमार जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। 'स्त्री-2' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

'सिंघम अगेन' (Sigham Again)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।  बता दें सिंघन अगेन कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त है।

'मुंज्या' (Munjya)

साल 2024 में रिलीज 'मुंज्या' सुपरस्टार फिल्म की लिस्ट में शामिल है। इसे आप अपने परिवार के साथ देख एंजॉय कर सकती हैं। यह फिल्म मुख्यतः महाराष्ट्र और कोंकण तट की लोककथाओं पर आधारित है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

'बडी'(Buddy)

Buddy

2 अगस्त, 2024 को रिलीज फिल्म 'बडी' की कहानी आपकी फेवरेट बन सकती हैं। फिल्म में अल्लू सिरीश , गायत्री भारद्वाज , प्रिशा राजेश सिंह और अजमल अमीर मुख्य भूमिकाओं में हैं। बडी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- एक वक्त की रोटी खाता था ये एक्टर, 13 साल की उम्र में ही करने लगा नौकरी, कर चुका है कई सुपरहिट फिल्मों में काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Instagram, imdb

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

न्यू ईयर के मौके पर बाहर जाने के बजाय परिवार के साथ देखें ये फैमिली बेस्ड सुपरहिट फिल्में, सेलिब्रेशन में आएगा दोगुना मजा | best movies to watch with your family on new year 2025 | Herzindagi