
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर Adolescence हाल ही में रिलीज हुई है। यह वेब सीरीज एक 13 साल के बच्चे की मानसिकता, जिंदगी और क्राइम की दुनिया से उसके जुड़ाव को बेहद रियलिस्टिक अंदाज में पेश करती है। अगर आपको Adolescence जैसी इंटेंस और थ्रिलर वेब सीरीज पसंद आई है, तो आपको क्राइम और सस्पेंस से भरी ऐसी कुछ बेहतरीन वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। क्राइम ड्रामा की दुनिया में कई ऐसी सीरीज हैं, जो न केवल कहानी की गहराई बल्कि, शानदार कैरेक्टर डेवलपमेंट, ट्विस्ट और इंटेंस मिस्ट्री के लिए जानी जाती हैं। इन सीरीज में एक्शन, इमोशन्स और सस्पेंस का ऐसा जबरदस्त मिक्सचर देखने को मिलता है, जो दर्शकों को आखिरी सीन तक सोचने पर मजबूर कर देता है।
अगर आप Adolescence जैसी हाई-इंटेंसिटी क्राइम ड्रामा सीरीज की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम ऐसी 6 वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी कहानी, एक्टर्स की परफॉर्मेंस और डार्क सस्पेंस आपको चौंका सकता है। आइए, यहां जानते हैं ये वेब सीरीज कौन-सी हैं, जो आपकी अगली बिंज वॉच लिस्ट का हिस्सा बन सकती हैं।

यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी। बरोट हाउस वेब सीरीज एक उच्च मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक कपल अपने एक बेटे और तीन बेटियों के साथ रहता है। लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब कपल की बेटी की हत्या हो जाती है। परिवार बेटी का अंतिम संस्कार करके आता है, तब देखता है कि दूसरी बेटी की भी मौत हो गई है। इस सीरीज का सस्पेंस जब खुलता है, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: 13 साल के बच्चे पर मर्डर का आरोप, परिवार मुसीबत में...क्या है Adolescence जिसकी दुनिया भर में हो रही चर्चा
यह क्राइम ड्रामा सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज की कहानी एक अमीर आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी अचानक मौत हो जाती है। अमीर आदमी की मौत का शक कई लोगों पर होता है, लेकिन एक निर्दोष उसमें फंस जाता है। क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा और द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर टीवी सीरीज है। इस सीरीज में कल्कि कोचलिन ने लीड रोल निभाया है। भ्रम वेब सीरीज की कहानी अलीशा नाम की नॉवलिस्ट पर बेस्ड है, जो हाल-फिलहाल में शिमला शिफ्ट हुई है। लेकिन, शिफ्ट होने के साथ ही उसके साथ अजीबोगरीब घटनाएं होनी शुरू हो जाती हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।
क्राइम ड्रामा वेब सीरीज क्राइम नेक्स्ट डोर में इंस्पेक्टर शेखावत अपनी जिंदगी के सबसे खूंखार और मुश्किल मर्डर केस की जांच करते दिखाई देते हैं। मर्डर केस की जांच के दौरान इंस्पेक्टर शेखावत को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्राइम नेक्स्ट डोर वेब सीरीज को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानियों की जादुई दुनिया में यह वेब सीरीज ले जाती है। परछाई वेब सीरीज में रस्किन बॉन्ड की एक या दो नहीं, बल्कि 12 कहानियां देखने को मिलती हैं। परछाई एक थ्रिलर हॉरर सीरीज है, इसमें एक स्कूल जाने वाला बच्चा, एक भूत और बच्चों की किडनैपिंग का मामला देखने को मिलता है। परछाई वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड की भयंकर डरावनी ये 6 हॉरर फिल्में देख सुबह-शाम जपने लगेंगी हनुमान चालीसा...जानें किस OTT पर हैं मौजूद
क्राइम ड्रामा सीरीज ब्रीथ की कहानी सस्पेंस से भरपूर है। इस सीरीज में आर.माधवन, अमित साथ और सपना पब्बी ने लीड रोल निभाया है। ब्रीथ सीरीज की कहानी सिर्फ एक सवाल पूछती है कि आप अपने परिवार और उनकी सेफ्टी के लिए किस हद तक जा सकते हैं। थ्रिलर वेब सीरीज ब्रीथ में एक नहीं, बल्कि दो लोग ऐसे देखने को मिलते हैं जो अपने परिवार की जान बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। ब्रीथ सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।