Asur Season 3 Renewed By Jio Hotstar: 'असुर' ओटीटी पर भारतीयों की अब तक की सबसे फेवरेट सीरीज में से एक रही है। 'असुर' अब अपने तीसरे सीजन से दर्शकों को हैरान करने के लिए फिर से तैयार है। असुर साल 2023 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज बनी। एक बार फिर ये धमाकेदार सीरीज एक नए मनोरंजक अध्याय की शुरुआत के लिए तैयार है। असुर 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस सीरीज के सबसे फेवरेट किरदार अरशद वारसी और बरुन सोबती एक बार फिर से दर्शकों की धड़कने बढ़ाने के लिए तैयार हैं। आइए जानें, असुर सीजन 3 का लेटेस्ट अपडेट क्या है?
यह भी देखें- केके मेनन और ताहिर में फिर छिड़ेगी जंग, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज...जानें ओटीटी पर कब देगी दस्तक
PeepingMoon की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जियो हॉटस्टार ने ऑफिशियली असुर के सीजन 3 को रिन्यू किया है। असुर सीजन 2 की सफलता के पूरे 2 साल बाद इसका तीसरा सीजन आने वाला है। अरशद वारसी और बरुन सोबती एक बार फिर से इस सीजन में भी फोरेंसिक एक्सपर्ट धनंजय राजपूत और निखिल नायर की भूमिका में अपनी ऑडियंस को हैरान करने वाले हैं। दोनों को इन भूमिकाओं में पहले भी खूब प्यार मिल चुका है।
अरशद वारसी स्टारर सीरीज असुर के प्रड्यूसर और लेखक गौरव शुक्ला दो सालों से इसके नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में उन्हें जियो हॉटस्टार से हरी झंडी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस साल के अंत तक प्रोडक्शन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, साल 2026 के अंत तक इसका प्रीमियर करने की भी प्लानिंग की जा चुकी है।
असुर की पहले दो सीजन की कहानी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इसके पिछले 2 सीजन में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स एक सीरियल किलर के पीछे पड़े नजर आते हैं। पौराणिक कथाओं को मनोवैज्ञानिक रहस्यों एक बहुत ही शानदार कहानी तैयार की गई है। इसकी कहानी लोगों को अपनी ओर खींचती है। सीजन 3 में मेकर्स और भी भयावह कहानी को जोड़कर इसे दिलचस्प बनाने की तैयारी में हैं।
ऐसी भी खबरें हैं कि निर्देशक की तलाश जारी है। टाइम्स की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओनी सेन के शेड्यूलिंग कॉन्फ्लिक्ट्स के कारण वे असुर 3 का निर्देशन नहीं कर पाएंगे। इन दिनों सेन 'ऑपरेशन सफेद सागर' पर बेस्ड हाई-प्रोफाइल नेटफ्लिक्स वॉर ड्रामा के निर्देशन में बिजी हैं।
यह भी देखें- असुर से अपहरण तक, जियो सिनेमा पर देखें ये 5 वेब सीरीज बिल्कुल फ्री
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।