असुर सीजन 3: अरशद वारसी और बरुण सोबती फिर दिखाएंगे अपना खेल, जियो हॉटस्टार से मिली हरी झंडी...यहां देखें सभी लेटेस्ट अपडेट्स

Asur Season 3 Updates: अरशद वारसी और बरुन सोबती की हिट सीरीज असुर के सीजन 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। असुर सीजन 3 को जियो हॉटस्टार की हरी झंडी मिल चुकी है। जल्दी ही इसका प्रोडक्शन भी शुरू किया जा सकता है। आइए जानें, असुर 3 को लेकर क्या बड़ा अपडटे है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-17, 13:28 IST
Asur Season 3 Updates

Asur Season 3 Renewed By Jio Hotstar: 'असुर' ओटीटी पर भारतीयों की अब तक की सबसे फेवरेट सीरीज में से एक रही है। 'असुर' अब अपने तीसरे सीजन से दर्शकों को हैरान करने के लिए फिर से तैयार है। असुर साल 2023 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज बनी। एक बार फिर ये धमाकेदार सीरीज एक नए मनोरंजक अध्याय की शुरुआत के लिए तैयार है। असुर 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस सीरीज के सबसे फेवरेट किरदार अरशद वारसी और बरुन सोबती एक बार फिर से दर्शकों की धड़कने बढ़ाने के लिए तैयार हैं। आइए जानें, असुर सीजन 3 का लेटेस्ट अपडेट क्या है?

जियो हॉटस्टार ने दिखा दी हरी झंडी

PeepingMoon की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जियो हॉटस्टार ने ऑफिशियली असुर के सीजन 3 को रिन्यू किया है। असुर सीजन 2 की सफलता के पूरे 2 साल बाद इसका तीसरा सीजन आने वाला है। अरशद वारसी और बरुन सोबती एक बार फिर से इस सीजन में भी फोरेंसिक एक्सपर्ट धनंजय राजपूत और निखिल नायर की भूमिका में अपनी ऑडियंस को हैरान करने वाले हैं। दोनों को इन भूमिकाओं में पहले भी खूब प्यार मिल चुका है।

कब शुरू होगा असुर 3 का प्रोडक्शन

अरशद वारसी स्टारर सीरीज असुर के प्रड्यूसर और लेखक गौरव शुक्ला दो सालों से इसके नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में उन्हें जियो हॉटस्टार से हरी झंडी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस साल के अंत तक प्रोडक्शन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, साल 2026 के अंत तक इसका प्रीमियर करने की भी प्लानिंग की जा चुकी है।

सीरियल किलर का खुलासा करेगी फोरेंसिक एक्सपर्ट

असुर की पहले दो सीजन की कहानी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इसके पिछले 2 सीजन में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स एक सीरियल किलर के पीछे पड़े नजर आते हैं। पौराणिक कथाओं को मनोवैज्ञानिक रहस्यों एक बहुत ही शानदार कहानी तैयार की गई है। इसकी कहानी लोगों को अपनी ओर खींचती है। सीजन 3 में मेकर्स और भी भयावह कहानी को जोड़कर इसे दिलचस्प बनाने की तैयारी में हैं।

निर्देशक की जारी है तलाश

ऐसी भी खबरें हैं कि निर्देशक की तलाश जारी है। टाइम्स की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओनी सेन के शेड्यूलिंग कॉन्फ्लिक्ट्स के कारण वे असुर 3 का निर्देशन नहीं कर पाएंगे। इन दिनों सेन 'ऑपरेशन सफेद सागर' पर बेस्ड हाई-प्रोफाइल नेटफ्लिक्स वॉर ड्रामा के निर्देशन में बिजी हैं।

यह भी देखें-असुर से अपहरण तक, जियो सिनेमा पर देखें ये 5 वेब सीरीज बिल्कुल फ्री

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP