
CID season 2: सोनी टीवी का क्राइम इन्वेस्टिगेशन पर आधारित शो CID, जिसमें शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी हैं, छह साल के लंबे समय के बाद यह शो वापसी कर रहा है। बता दें यह धारावाहिक पहली बार 1998 में प्रसारित हुआ था और 2018 में समाप्त होने से पहले दो दशकों तक चला। 26 अक्टूबर को,मेकर्स ने शो के नए सीजन के लिए पहला प्रोमो जारी किया था। अब ऐसे में नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप सीआईडी फैंस हैं, तो बता दें कि इसका दूसरा सीजन जल्दी ही रिलीज होने वाला है।
View this post on Instagram
अक्टूबर में रिलीज हुए प्रोमो में आदित्य श्रीवास्तव के किरदार अभिजीत और दयानंद शेट्टी के किरदार दया से होती है, जो भारी बारिश में एक दूसरे के सामने खड़े होते हैं। एक वॉयसओवर आने वाले सीजन के लिए स्टेज तैयार करता है, जो दर्शाता है कि कभी दोस्त रहे ये दोनों अब कट्टर दुश्मन बन गए हैं। जैसे ही एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी सतनाम) पूर्व सबसे अच्छे दोस्तों के बीच टकराव को रोकने की कोशिश करता है, अभिजीत दया को गोली मार देता है।
इसे भी पढ़ें- 90s Comedy TV Shows: तू तू मैं मैं....से ऑफिस ऑफिस तक 90s में सुपरहिट रहे थे ये 6 कॉमेडी TV शोज, देखकर नहीं रूकती थी हंसी
'सीआईडी सीजन 2'21 दिसंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नए एपिसोड रिलीज होंगे। एपिसोड के सोनीलिव ऐप पर स्ट्रीम होने की संभावना है। दूसरे सीजन में सीआईडी के जाने-माने चेहरे दोबारा से अपने दर्शकों को नजर आएंगे। बता दें शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत के रूप में नजर आए, जबकि दयानंद शेट्टी ने सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाया।

सीआईडी के दूसरे सीजन में कुख्यात आई गैंग से जुड़े सवालों के जवाब भी मिल सकते हैं, जो पहले सीज़न के खत्म होने के बाद भी अनुत्तरित रह गए थे। प्रशंसकों को उम्मीद है कि निर्माता नए सीजन में आई गैंग आर्क को जारी रखेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।