अंक ज्योतिष के अनुसार इन नंबर वाले लोगों को देर से मिलती है सक्सेस

अंक ज्योतिष में बताया गया है कि हर एक राशि से कोई न कोई एक नंबर लिंक होता है और उसी नंबर का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है। 
which number of people get late success

आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो मेहनत तो भरपूर करते होंगे लेकिन मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलता होगा या फिर सक्सेस बहुत स्लो होगी। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि ग्रहों की चाल या फिर कोई वास्तु दोष, लेकिन अक्सर सक्सेस पाने में मुश्किल आने का मुख्य कारण है व्यक्ति से जुड़ा अंक।

अंक ज्योतिष में बताया गया है कि हर एक राशि से कोई न कोई एक नंबर लिंक होता है और उसी नंबर का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है। ठीक ऐसे कुछ नंबर ऐसे होते हैं जिनसे जुड़े लोगों को लाइफ में सक्सेस बहुत देर से मिलती है। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से।

किन अंकों वाले लोगों को देर से मिलती है सफलता?

नंबर 1 वाले लोगों को सक्सेस देर से मितली है। ये लोग अपने काम के प्रति बहुत केन्द्रित होते हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए बेजोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बाद भी इन्हें मेहनत का फल हमेशा देर से ही मिलता है।

kaun se ank ke logo ko milti hai deri se safalta

नंबर 2 वाले लोग संवेदनशील और सोच-समझकर काम करने वाले होते हैं। ये लोग बहुत पेशेंस वाले होते हैं, लेकिन सफलता प्राप्ति में इन्हें भी बाधाओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि ये पर्सनल और पप्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस नहीं कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें:Children Born in 2025: क्या साल 2025 में होने वाला है आपके बच्चे का जन्म? जानें कैसा होगा उसका भविष्य

नंबर 4 वाले लोग मेहनत करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ने में इन्हें भी समय लगता है। असल में नंबर वाले लोगों के लिए ऐसा माना जाता है कि ये जो भी काम करते हैं उसका क्रेडिट नहीं लेते जिसके कारण सक्सेस देर से मिलती है।

kaun se number ke logo ko milti hai deri se safalta

नंबर 5 वाले लोग भी सक्सेस के लिए भागते रहते हैं लेकिन सफकता है कि मानो हाथ आने का नाम नहीं लेती है। असल में नंबर 5 वाले लोगों का संबंध बुध ग्रह से माना गया है। बुध के साथ यह गणित है कि अह अपनी राशि के लिए शुभता देरी से लाते हैं।

यह भी पढ़ें:मूलांक 7 वालों पर केतु रहते हैं मेहरबान, जानें महत्व

नंबर 7 और नंबर 8 वाले लोग भी सक्सेस ले लिए बहुत पापड़ बेलते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, जहां एक ओर नंबर 7 वाले बहुत विचारशील होते हैं तो वहीं, नंबर 8 वाले बहुत परिश्रमी होते हैं और दोनों के यही गुण देर से ही सही लेकिन इन्हें सफलत दिलाते हैं।

kaun se number wale logo ko milti hai late success

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP