herzindagi

अगर पानी में भीग जाएं ये 9 चीज़ें तो सबसे पहले करें ये काम

मानसून का सीजन बहुत ही ज्यादा खुशनुमा होता है, लेकिन इसके साथ ही एक और चीज़ जो सभी को परेशान करती है वो ये कि इस सीजन में हमारी चीज़ें बहुत ज्यादा भीग जाती हैं। पानी में भीगा फोन, पानी में भीगा लैपटॉप, भीगे हुए कपड़े आदि। पर इन सभी चीज़ों के लिए आप क्या कर सकते हैं? आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जो भीगी हुई चीज़ों की समस्या को हल करने के लिए तुरंत आपकी मदद करेंगे। 

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 27 Jul 2022, 19:07 IST

अगर फोन पानी में भीग जाए तो क्या करें?

Create Image :

अगर फोन पानी में भीग जाए तो तुरंत चलना बंद कर दे तो पहले उसे सूखे चावल के ढेर में रखें। ये आपके लिए काफी मददगार साबित होगा और कच्चा चावल जल्द ही मॉइश्चर सोख लेगा। 

 

अगर लैपटॉप पानी में भीग जाए तो क्या करें?

Create Image :

अगर लैपटॉप पानी में भीग जाए तो आपको करना ये है कि इसे सबसे पहले टिशू से अच्छे से पोंछना है और उसके बाद इसे चावल में रख देना है। आपको इसे कच्चे चावल से पूरी तरह से ढक देना है। 

इसे जरूर पढ़ें- इन Monsoon Hacks की मदद से बनाएं अपनी लाइफ आसान

 

जूतों में पानी की वजह से आने लगी है बदबू तो क्या करें?

Create Image :

अगर आपके जूतों में पानी की वजह से बदबू आने लगी है तो आपको करना ये है कि अपने जूतों में सिलिका जेल सैशे डाल देना है। इसके अलावा आप जूतों को हवा में सुखाने के बाद इसमें टैलकम पाउडर भी डाल सकते हैं। 

बारिश में भीग जाए लेदर बैग तो क्या करें?

Create Image :

लेदर को पानी से दूर रखना बहुत ही जरूरी होता है और अगर ये पानी में भीग गया है तो आपको इसे सबसे पहले पेपर टिशू से पोंछना चाहिए और उसके बाद इसे सूखने के लिए किसी हवा वाली जगह पर रख देना चाहिए। 

बारिश में भीग जाए वॉलेट तो क्या करें?

Create Image :

वॉलेट के लिए भी जूतों की ही तरह सिलिका जेल पैक काम आ सकता है। इसके अलावा आप इसे खाली करके हवा में सुखाने की कोशिश करें क्योंकि कई लोग लेदर वॉलेट यूज करते हैं और अगर वो सही से नहीं सूखा तो उसमें से बदबू आने लगेगी। 

बारिश में भीगे कपड़ों से बदबू हटाने के लिए क्या करें?

Create Image :

अगर बारिश में कपड़े बार-बार भीग गए हैं और सूखे नहीं है जिससे उनमें बदबू आने लगी है तो पानी में हाइड्रोजेन पेरॉक्साइड को मिलाकर इनपर स्प्रे करें और फिर इन्हें हवा में सुखाएं। ऐसे में आपके कपड़े काफी हद तक बदबू से दूर हो जाएंगे। 

 

बारिश में अलमारी में बदबू आने लगी है तो क्या करें?

Create Image :

इसमें सबसे ज्यादा अच्छा तरीका होगा नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करना। लकड़ी की अलमारी में आप कॉटन के कपड़े में कच्चे चावल बांधकर रख दें। ऐसे में कोनों में आ रही सीलन काफी हद तक कम होने लगेगी। इसे थोड़े दिनों में चेंज करते रहें। 

इसे जरूर पढ़ें- मानसून से जुड़े इन सवालों के जवाब क्या दे सकते हैं आप? 

 

बारिश में भीग गई है घड़ी तो क्या करें?

Create Image :

अगर आपकी घड़ी बारिश में भीग गई है और काम करना बंद कर चुकी है तो उसके लिए आप उसे कच्चे चावल में रखें और उसके बाद भी अगर वो ना चले तो उसे रिपेयर करवाएं क्योंकि घड़ी में मॉइश्चर आ जाए तो उसकी मशीन काम करना बंद कर देती है। 

बरसात में भीग जाएं किताबें तो क्या करें?

Create Image :

अगर किताबें पानी में भीग जाएं तो उन्हें न्यूजपेपर की मदद से सुखाया जा सकता है। न्यूजपेपर काफी हद तक नमी सोख लेता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसे ज्यादा देर तक ना इस्तेमाल करें वर्ना न्यूजपेपर की इंक किताबों में छपने लगेगी। शुरुआत में न्यूजपेपर इस्तेमाल करने के बाद आप नॉर्मल टिशू का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

तो अगर आपका इसमें से कोई सामान बारिश में भीग गया है तो ये हैक्स जरूर आजमाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।