वैलेंटाइन डे पर अपने लव वन को दें ये यूनिक गिफ्ट्स

आज हम आपके लिए वैलेंटाइन डे पर लव वन को देने के लिए सबसे यूनिक गिफ्ट्स आइडिया लेकर आए हैं।
Hema Pant
  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 14 Feb 2022, 09:02 IST

वैलेंटाइन डे का दिन आ गया है। प्यार भरे इस दिन में जहां एक छोर पर रोमांच, जुनून और एक्साइटमेंट होता है। वहीं यह दबाव भी रहता है कि कैसे आप इस दिन को अपने साथी के लिए खास बनाएंगे। ऐसे में हम अक्सर अपने पार्टनर को कुछ यूनिक गिफ्ट देने की सोचते हैं ताकि वह यह महसूस कर सकें कि आप उनके लिए कितने स्पेशल हैं। 

लेकिन आप कंफ्यूज है कि ऐसा क्या गिफ्ट दिया जाए जिसे देख आपका पार्टनर खुश हो जाए और आपको हमेशा याद रखें तो आज हम आपके लिए बेस्ट और यूनिक गिफ्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं। ये गिफ्ट आकार्षक और यादगार होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी हैं, जिससे आपकी पॉकेट पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं ये यूनिक गिफ्ट आइडियाज के बारे में-

1 Chicnutrix का 'गो चिक विद मसाबा' वैलेंटाइन हैंपर

अगर आपकी गर्लफ्रेंड चाहती है कि उनकी स्किन ग्लोइंग रहे और बाल शाइनी हो तो आप इस वैलेंटाइन डे पर उन्हें मसाबा वैलेंटाइन गिफ्ट हैंपर दे सकते हैं। यकिन मानिए वैलेंटाइन के लिए यह एक बेस्ट गिफ्ट होगा। इस Chicnutrix के 'गो चिक विद मसाबा' प्रोडक्ट में कई पोषक तत्व मौजूद हैं। आप इसे अमेजन या Chicnutrix की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। 

नोट: न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

10 हार्ट शेप मग

आप इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को हार्ट शेप मग गिफ्ट कर सकते हैं। इस मग से आप अपने पार्टनर को यह बता सकते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं, लेकिन आपको यह भी पता है कि आप चाय से ज्यादा प्यार करते हैं।" 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Buzzfeed.com

2 फास्ट एंड अप प्लांट प्रोटीन आइसोलेट

अगर आपके पार्टनर को वर्कआउट करना पसंद है या वह अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं और चाहते हैं कि वह प्रॉपर डाइट लें तो ऐसे में आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को फास्ट एंड अप प्लांट प्रोटीन आइसोलेट गिफ्ट कर सकती हैं। यह पावर-पैक ऑल-नैचुरल 100% प्लांट प्रोटीन पाउडर चॉकलेट फ्लेवर में आता है और यह मटर और ब्राउन राइस प्रोटीन से बना है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

 

3 सांफे विटामिन सी फेस सीरम शॉट

हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लोइंग दिखे। ऐसे में आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर स्किन से संबंधित कोई प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं। बता दें कि विटामिन सी एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है और यह त्वचा को यूवी रेडिएशन के हानिकारक प्रभावों से बचाता है। यह डेड स्किन में जान डालता है और आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। ऐसे में आप सांफे का विटामिन सी फेस सीरम शॉट अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। 

4 जर्नल

अगर आप दोनों काफी बिजी रहते हैं तो आपको यह जर्नल एक-दूसरे को गिफ्ट करना चाहिए। इस जर्नल की खासियत यह है कि इसमें कई सवाल पहले से ही लिखे होते हैं, जिसका जवाब देना होता है। ऐसे में जब भी आपको वक्त लगे तब एक साथ बैठकर इस जर्नल को भरें और फिर अपने जवाबों की तुलना करें। इस जर्नल से आपको कुछ हद तक यह पता चल जाएगा कि आप दोनों कितने भिन्न और समान हैं। यह जर्नल आपको ऑनलाइन या मार्केट में 400 रूपये तक मिल जाएगी। 

 

5 कस्टमाइज्ड फोटो विद म्यूजिक

अगर आप मोस्ट क्यूट गिफ्ट की तलाश में हैं तो आपको इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को कस्टमाइज्ड फोटो विद म्यूजिक गिफ्ट खरीदना चाहिए। इसमें आप अपनी फोटो के साथ दोनों का पसंदीदा सॉन्ग कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं। इसके साथ ही यह गिफ्ट बजट फ्रेंडली भी है। आप म्यूजिक की जगह चाहें तो अपनी पहली मुलाकात की डेट भी कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं। यकीन मानिए इस गिफ्ट को देख आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी। 

इसे भी पढ़ें: रोज डे पर खाली गुलाब ही क्यों, अपने पार्टनर को दें ये खूबसूरत तोहफे

6 कॉफी बाथ गिफ्ट किट

इस वैलेंटाइन डे आप अपने पार्टनर को कॉफी बाथ गिफ्ट किट भी दे सकते हैं। इससे वह हमेशा बेड से जल्दी उठेंगे और कॉफी बाथ किट का आनंद ले पाएंगे। आप चाहें तो कॉफी बाथ गिफ्ट किट को ऑनलाइन या बाजार से मात्र 975 रूपये में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन छोटे-छोटे टिप्स की मदद से वैलेंटाइन डे को बनाएं

 

7 वीमेन वॉच के साथ परफ्यूम और वॉलेट सेट

इस वैलेंटाइन डे आप अपने लव वन को  एनालॉग राउंड डायल वीमेन वॉच के साथ परफ्यूम और वॉलेट सेट गिफ्ट कर सकते हैं। इस गिफ्ट सेट में मौजूद वॉलेट को फर्सट स्ट्रिंग लेदर से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसमें सिल्वर वॉच और क्लच वॉलेट भी है और यकीन मानिए ये गिफ्ट आपके समवन स्पेशल के लिए एकदम बेस्ट रहेगा। 

8 मून लैंप

अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस वैंलेनटाइन डे अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दिया जाए तो इसका जवाब मून लैंप होगा। मून लैंप द्वारा आप अपने पार्टनर को यह बता सकते हैं कि आप उनकी जिंदगी में रोशनी लेकर लाए हैं। इसके साथ ही मून लैंप आपके रूम डेकोर में भी काम आ सकता है। एमेजन जैसी साइट पर आपको 3डी ऑक्सीलेड जैसे कई मून लैंप मिल जाएंगे।

 

9 कस्टमाइज्ड सीक्वेन पिलो

अगर आप चाहते हैं कि आप हमेशा अपने प्यार के एहसास से करीब रहें और उन्हें देख सकें तो कस्टमाइज्ड सीक्वेन पिलो वैलेंटाइन डे पर देने के लिए एक दम बेस्ट गिफ्ट होगा। आप सीक्वेन पिलो में अपनी कोई भी क्यूट फोटो कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं या कुछ लिखवा भी सकते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि कस्टमाइज्ड सीक्वेन पिलो ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं। 

Disclaimer