पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ आजकल लोग अपनी गाड़ी भी रखते हैं। खुद की गाड़ी होने के कुछ फायदे भी हैं। जैसे अपनी मर्जी से कभी भी और किसी भी जगह पर जाने की स्वतंत्रता। लेकिन क्या आपको पता है कि कार में कुछ चीजें रखना बहुत जरूरी होता है। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
गाड़ी चलाते वक्त आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स जरूर होने चाहिए। जैसे कार के इम्पोर्टेंट कागज और आपका ड्राईविंग लाइसेंस। बहुत बार पुलिस द्वारा गाड़ी की चेकिंग की जाती है या किसी भी तरह की घटना व दुर्घटना होने पर, यह कागज बहुत काम आते हैं। बहुत बार डॉक्यूमेंट्स ना होने की वजह से कई दिक्कतों को सामना करना पड़ जाता है।
पानी की बोतल
गाड़ी चलाते वक्त बहुत बार रास्ते में किसी भी तरह की दुकान नहीं आती है। ऐसे में आपकी गाड़ी में हमेशा पानी की 1 बोतल जरूर होनी चाहिए। अचानक से प्यास लगने पर या दवा खाने जैसी परिस्तिथियों में पानी की होना जरूरी हो जाता है।
टिश्यू पेपर
गाड़ी में ट्रेवल करते वक्त कुछ खाने या किसी भी वजह से हाथ गंदे होने पर पानी से धो पाना हर बार मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में टिश्यू पेपर का एक बॉक्स आपके पास जरूर होना चाहिए। इसके अलावा कई बार लोगों को ट्रेवल करते वक्त उल्टी जैसी परिस्थियों का भी सामना करना पड़ा है और तब टिश्यू पेपर आपकी मदद कर सकता है।
दवाई रखना भी है जरूरी
मोशन सिकनेस की वजह से कुछ लोगों को गाड़ी में बैठकर सिर दर्द और उल्टी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे मे उल्टी आदि की दवाई गाड़ी मे हमेशा रखें। इसके साथ-साथ पट्टी, मूव और वो दवाई जो आपको डॉक्टर ने बताई हुई है उसे भी गाड़ी में रखना ना भूलें।
इन छोटी चीजों को भी जरूर रखें
इन सभी बिंदुओं के अलावा गाड़ी में फोन का चार्जर, टोर्च, बारीश का मौसम है तो छाता और ऐसे ही कई जरूरत का सामान रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःबार-बार आती है कार में समस्या तो जरूर करें ये 5 काम
तो ये थी कुछ चीजें जिन्हें गाड़ी में जरूर रखना चाहिए। इन सभी चीजों के मौजूद होने पर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों