आज (8 मई) को सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी से पहले सोनम और आनंद ने एक दूसरे को काफी सालों तक डेट किया। आनंद आहूजा दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैंं जिनके पास तीन हजार करोड़ की संपत्ति है। आनंद का बॉलीवुड से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन सोनम उनसे मिलकर बिज़नेस वुमेेन जरूर बन गई हैं और अपनी छोटी बहन रिया के साथ मिलकर अपना एपेरल ब्रैंड शुरू कर दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेसेज ने किसी बिजनेसमैन से शादी की है। सोनम से पहले कई सारी एक्ट्रेसेज़ हैं, जिन्होंने जीवन साथी के रुप में किसी बिज़नेसमैन को चुना है।
1शिल्पा शेट्टी

वैसे तो शिल्पा शेट्टी का बॉलीवुड में कई ऐक्टर्स के साथ नाम जुड़ा था लेकिन उन्होंने अंत में शादी ब्रिटिश बिज़नेसमैन राज कुंद्रा से की। शिल्पा और राज ने नवंबर 2009 में शादी की थी। कुंद्रा की ये दूसरी शादी थी। शिल्पा से शादी के बाद कुंद्रा मनोरंजन व्यवसाय से भी जुड़ गये।
Read More: दुल्हन बनने से पहले सोनम कपूर ने follow किए हैं ये beauty rules
2जूही चावला

नब्बे की दशक की सुपर हिट एक्ट्रेस जूही चावला की शाहरुख़ ख़ान से दोस्ती बॉलीवुड में काफी मशहूर थी। खुद शाहरुख़ खान भी मानते हैं कि उनके करियर को बूस्ट जूही चावला ने दिया था। दोनों बिज़नेस पार्टनर भी रहे हैं और वर्तमान में आईपीएल में टीम के साथ में मालिक हैं। जूही ने बिज़नेसमैन जय मेहता से शादी की, जिनका कारोबार अफ्रीका, भारत, कनाडा और अमेरिका में फैला है।
3गायत्री जोशी

फिल्म स्वदेस में शाहरुख़ ख़ान के साथ एक्ट्रेस गायत्री जोशी ने फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाया था। ये उनकी पहली और आख़िरी फ़िल्म थी। इसके बाद इन्होंने बिज़नेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी की और फ़िल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। विकास ओबेरॉय को पूरी दूनिया में रियल एस्टेट टॉयकून के नाम से जाना जाता है। वे मुंबई में रियल एस्टेट फर्म चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 46 साल के विकास की 1.6 अरब डॉलर (10 हजार करोड़ रु. से ज्यादा) की नेटवर्थ हैं। गायत्री ने एक्टिंग छोड़ अब बिजनेसवूमेन बन गई हैं और इनके ओबेरॉय इंडस्ट्री में शेयर भी हैं। गायत्री अपने पति के साथ बिजनेस मींटिंग में भी जाती हैं।
4ईशा देओल

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बॉलीवुड की कई सारी फिल्में की हैं, मगर इन्होंने सात फेरे बिज़नेसमैन परिवार से आने वाले भरत तख्तानी के साथ लिए। ईशा के साथ रहते हुए भरत ने भी एक्टिंग सीखी और वॉटर प्यूरीफायर के विज्ञापन में अपनी सास हेमा मालिनी और ईशा के साथ एक्टिंग की। ईशा और भरत ने 2012 में एक दूसरे से शादी की थी।
हाल ही में इनकी बेटी हुई थी जिसकी पहली पिक उन्होंने कल ही सोशल मीडिया पर शेयर की है।
5आएशा टाकिया

फिल्म "टार्जन" फेम एक्ट्रेस आएशा टाकिया ने बॉलीवुड में करियर ट्राय कर रेस्टोरेंट व्यवसायी फरहान आज़मी को अपना शौहर बनाया। फरहान पॉलिटिकल लीडर अबु आज़मी के बेटे हैं। दोनों ने मार्च 2009 में शादी की थी।
6सेलिना जेटली

"अपना पैसा मनी मनी" जैसी फिल्मों में काम कर पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियन बिज़नेसमैन और होटल व्यवसायी पीटर हाग से शादी की। दोनों ने जुलाई 2011 में ऑस्ट्रिया की एक हज़ारों साल पुरानी मोनास्ट्री में शादी की।
7टीना मुनीम

अंत में बात करते हैं टीना मुनीम की जो अपने ज़माने की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती थीं। इन्होंने जिस तरह से कुछ चुनिंदा फिल्में कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था वैसे ही इन्होंने शादी के लिए भी सबसे बड़े बिज़नेस घराने में से अपने सपनों का राजकुमार ढूंढा। उन्होंने देश के सबसे अमीर व्यक्ति धीरू भाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी को अपना हमसफ़र बनाया।