जब भी स्टाइल आइकन की बात हो तो सोनम कपूर का नाम जरूर लिया जाता है। Paris Fashion Week में Ralph and Russo के लिए रैम्प वॉक करना हो या Abu Jani Sandeep Khosla के शो में ग्रेसफुल दुल्हन बनना हो, सोनम कपूर परफेक्ट है। सोनम कोई भी स्टाइल कैरी कर सकती हैं और वो भी पूरे एटीट्यूड के साथ। दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट राशि अग्रवाल, "सोनम को एक परफेक्ट फैशन आइकन मानती हैं।" वो कहती हैं, "सोनम हर तरह के लुक को काफी कॉन्फीडेंस और elegance के साथ कैरी करती हैं। हर स्टाइल को वे इतने आसान तरीके से कैरी कर लेती हैं जिसके कारण हर आर्टिस्ट उनके साथ काम करने का सपना देखता है। उनका fashion sense काफी versatile है चाहे वो हैवी smokey eyes हों या denim साड़ी हो या फिर नथ में फोटो शूट करना हो, सोनम सारे लुक में बोल्ड और वाइबरेंट लगती हैं। वो ऐसी एक्टर हैं जो फैशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाकर एक ट्रेंड बना देती हैं।"
राशि आगे कहती हैं, "हमलोग हमेशा एसा मेकअप कैरी करते हैं जो काफी कम्फर्टेबल हो जैसे कि कुछ खास तरह के lip shades या eyeliner ही लगाते हैं और एक्सपेरीमेंट करने से डरते हैं। जबकि सोनम अपने मेकअप के साथ काफी एक्सपेरीमेंट करती हैं इसलिए शायद ही वो कभी एक मेकअप में दोबारा देखी गई हों। इसलिए उन्हें एक fashionista माना जाता है।" ये रहे सोनम कपूर के 5 लुक्स जो ब्राइडल ब्यूटी की vocabulary में अच्छी तरह से फिट बैठती हैं।
1Pink कलर का ट्रेंड

वो दिन गए जब हम मेकअप में खूब सारा मेकअप पाउडर लगा लेते थे। आजकल लाइट मेकअप ट्रेंड में है।
आने वाले वेडिंग सीज़न के लिए आपके दुल्हन का जोड़ा तो तैयार हो गया है लेकिन मेकअप कौन करेगा..? वही पड़ोस में रहने वाली भाभी। ऐसे में हमारी आपको एडवाइज है कि सोनम कपूर से थोड़ा इंस्पायर होकर आप डस्की पिंक लिपस्टिक के साथ एक्सपेरिमेंट करें और उसके साथ न्यूड आईशडो ट्राय करें। ये सोनम कपूर का लुक जो कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट नर्मता सोनी ने तैयार किया है उन पर काफी अच्छा लग रहा है और आप पर भी काफी अच्छा लगेगा।
2गोल्ड आईशैडो में दिखेंगी आप ग्लैमर्स

बॉलीवुड रेड कार्पेट से इन्सपायर होकर मेकअप करना काफी इंट्रेस्टिंग होता है। गोल्डन आईशैडो को बहुत सारी एक्ट्रेसेस ने रेड कार्पेट पर ट्राय किया है और उसमें से जो सबसे मेमोरेबल लुक था, वो था सोनम कपूर का Cannes film festival वाला। लेकिन इस आईशैडो को लगाने का एक ट्रिक है। जब आप गोल्डन आईशैडो लगाएं तो चेहरे का बाकी मेकअप सिंपल रखें।
3Denim ब्लू आईलाइनर जरूर करें ट्राय

पढ़कर चौंकने की जरूरत नहीं है, denim ब्लू आईलाइनर ट्रेंड में है। शादी एक ऐसा ओकेज़न होता है जिसमें कई सारे फंक्शन्स होते हैं। इनमें से कोई एक फंक्शन में आप इस आईलाइनर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ये ब्लू आईलाइनर आपके ट्रेडिशनल लुक को थोड़ा casual और fun feel देगा।
4Ombre आईशैडो

इस ब्राइडल सीज़न में ombre shadow एक हॉट आई मेकअप ट्रेंड बना हुआ है। ग्रीन और यलो से लेकर रेड और ओरेंज का कॉम्बीनेशन देखने मिलता आईशैडो में देखने को मिलता है। लेकिन यलो, पिंक और रेड, ये तीन शेड्स आईशैडो के लिए ट्राय कर सोनम ने एक नया आई मेकअप ट्रेंड सेट किया है।
5Classic रेड लिप्स

अगर इसे सबसे safest और sexiest लिप शेड कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। रेड लिप्स आपको केवल सेक्सी ही लुक नहीं देता बल्कि सेंटर ऑफ अट्रेक्शन भी बना देता है। अगर आप पीच कलर का gown, या ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी या ब्राइट यलो लहंगा पहनने वाली हैं तो रेड लिप्स परफेक्ट ऑप्शन है।