वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं है लेकिन बॉलीवुड की diva जूही चावला का अंदाज कुछ अलग ही है, तभी तो ramp walk हो या रेड कारपेट, जूही की अदा बाकी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल अलग और खूबसूरत है। हालांकि जूही सभी तरह की ड्रेसेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं चाहे वो western ड्रेसेस हो या ट्रेडिशनल ड्रेसेस लेकिन जो खूबसूरती इंडियन ट्रेडिशन की है उसका कोई मुकाबला नहीं है। हर तरह की ड्रेस में जूही बेहद खूबसूरत लगती है।जूही का स्टाइल स्टेटमेंट आज भी ट्रेंड्स के हिसाब से बदलता रहता है तभी तो रैंप पर जूही लगती है बेहद जवां और एलिगेंट।उम्र चाहे जितनी भी बढ़ जाये लेकिन आज भी जूही का अंदाज सबसे जुदा है। 'सल्तनत' मूवी से अपना डेब्यू करने वाली जूही चावला आज 49 साल की हो गई हैं। सल्तनत की ज़रीन हो या गुलाब गैंग की सुमित्रा देवी, का अंदाज आज भी कातिलाना लगता है। जूही चावला हर तरह के किरदार के साथ-साथ हर तरह की ड्रेसेस भी कैर्री करना अच्छे से जानती है चाहे वो मूवी 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' की रिया बनर्जी का जौर्नालिस्ट वाला लुक हो या 'गुलाब गैंग' की corrupt politician जैसा तेज तरार विलन वालाया फिर मूवी 'भूतनाथ' की sweet और salty मम्मी।भले ही जूही अब अपने बॉलीवुड मीडिया से दूर हो लेकिन अब भी वह अपने स्टाइल सेंस को रखती है अपडेट और ऐसा हो भी क्यों ना ? आखिरकार जूही है भी तो इतनी खूबसूरत और ग्लैमरस। उनके इस जन्मदिन पर उनके सबसे ग्लैमरस ट्रेडिशनल अवतार दिखाने जा रहे है जिससे आप भी inspire कर सकती हैं और आप भी लग सकती है बेहद खूबसूरत साथ ही इस वेडिंग सीजन आप इस तरह की ट्रडिशनल ड्रेसेस भी try कर सकती है।