herzindagi

हैप्पी बर्थ एनिवर्सरी: बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्‍ला के हैप्‍पी मोमेंट्स की तस्वीरें देखें

बिग बॉस सीजन-13 को खत्म हुए लगभग 2 वर्ष बीत चुके हैं, मगर इस सीजन को आज भी लोग याद करते हैं क्&zwj;योंकि इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल थे। बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाला सीजन भी यही था। इस सीजन के खत्म होने के बाद भी लोगों में सिद्धार्थ और शहनाज को साथ देखने का क्रेज था। मगर 2 सितंबर 2021 को एक चौंकाने वाली खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया।&nbsp; सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला बेशक आज हमारे बीच में नहीं हैं, मगर उनके फैन आज भी उन्हें भूले नहीं हैं। सिद्धार्थ के जाने के बाद सोशल मीडिया में आज भी उनके नाम की चर्चा रहती है और बिग बॉस में बिताए गए उनके अच्छे पलों की तस्वीरें और वीडियो नजर आते रहते हैं।&nbsp; 12 दिसंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला की बर्थ एनिवर्सरी है। इस अवसर पर हम आपको सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला के बिग बॉस हाउस में बिताए गए कुछ बेस्ट मोमेंट्स की तस्वीरें दिखाते हैं।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें: <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/shehnaaz-gill-first-social-post-after-sidharth-shukla-death-article-186721" target="_blank">सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला की डेथ के बाद शहनाज गिल का पहला सोशल पोस्&zwj;ट, झलक रहा है प्&zwj;यार</a>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 12 Dec 2021, 09:12 IST

शहनाज गिल के साथ डांस

Create Image :

बिग बॉस सीजन-13 में सबसे ज्यादा दर्शकों को शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्‍ला को साथ में देखना अच्छा लगता है। वैसे तो दोनों के कई हैप्पी मोमेंट्स हैं, मगर यह तस्‍वीर एक टास्‍क की है जिसमें शहनाज को अपने लिए दूल्‍हे का चुनाव करना था। इस टास्क में शहनाज का स्वयंवर था, जिसमें सिद्धार्थ और पारस में से किसी एक से शहनाज की शादी होनी थी। इस टास्क में शहनाज और सिद्धार्थ ने एक डांस किया था, जो सभी को बहुत पसंद आया था। 

मां के साथ सिद्धार्थ शुक्‍ला

Create Image :

इस तस्‍वीर में सिद्धार्थ अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। बिग बॉस सीजन-13 में जब फैमिली वीक था तब सिद्धार्थ की मां उनसे मिलने आई थीं। इस मोमेंट में पहली बार सिद्धार्थ की आंखों में आंसू देखे गए थे।  

 

उम्मीद है कि आपको सिद्धार्थ शुक्‍ला की यह तस्‍वीरें पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

निक्की तंबोली के साथ सिद्धार्थ शुक्‍ला

Create Image :

बिग बॉस सीजन-14 में सिद्धार्थ शुक्‍ला की एंट्री बिग बॉस हाउस के अंदर सीनियर के रूप में हुई थी। इस दौरान सिद्धार्थ सबसे ज्यादा निक्की तंबोली को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे। निक्‍की तंबोली और सिद्धार्थ की बॉडिंग दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी। 

देवोलीना के साथ फ्लर्ट करते हुए सिद्धार्थ

Create Image :

इस तस्‍वीर में सिद्धार्थ शुक्‍ला की गोद में देवोलीना भट्टाचार्य बैठी हैं। देवोलीना ने भी बिग बॉस सीजन-13 में हिस्सा लिया था। इस दौरान कई बार सिद्धार्थ और देवोलीना के बीच हेट एंड लव रिलेशनशिप देखी गई थी। एक टास्क के दौरान देवोलीना को सिद्धार्थ शुक्‍ला के हाथ की वैक्सिंग करनी थी, यह काफी मजेदार टास्‍क था और सिद्धार्थ को इस दौरान देवोलीना से फ्लर्ट करते हुए देखा गया था। 

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्‍ला के आखिरी वक्‍त की 10 तस्‍वीरें

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला

Create Image :

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला को बिग बॉस सीजन-13 में हमेशा लड़ते हुए ही देखा गया, मगर कभी-कभी दोनों को एक दूसरे के साथ मजाक करते हुए भी देखा जाता था। यह तस्‍वीर एक टास्क के दौरान की है, जब रश्मि और सिद्धार्थ को एक रोमांटिक डांस एक्‍ट करना था। 

हिना खान और सिद्धार्थ शुक्‍ला

Create Image :

हिना खान भी सिद्धार्थ शुक्‍ला की तरह बिग बॉस सीजन- 14 में सीनियर बनकर आई थीं। सिद्धार्थ के साथ हिना की बहुत अच्छी बॉडिंग थी। एक बार सिद्धार्थ और हिना अपने फादर के बारे में डिस्कस कर रहे थे और तब सिद्धार्थ ने अपने पिता के बारे में काफी इमोशनल बातें बताई थीं। 

आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला

Create Image :

आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्‍ला दोनों ही बिग बॉस हाउस में आने से पहले ही एक-दूसरे के दोस्त थे। मगर बिग बॉस हाउस में आरती को सभी लोग सिद्धार्थ के साथ अपनी केमिस्ट्री को और भी बेहतर बनाने के बात करते थे और सिद्धार्थ से शादी के लिए विचार बनाने को बोलते थे। हालांकि, आरती ने ये बात साफ कर दी थी सिद्धार्थ उनके अच्‍छे दोस्‍त हैं। यह तस्‍वीर सिद्धार्थ और आरती के एक रोमांटिक डांस एक्ट की है। 

पारस और सिद्धार्थ

Create Image :

पारस और सिद्धार्थ बिग बॉस सीजन- 13 की शुरुआत में एक दूसरे के दुश्मन थे, मगर बाद में पारस और सिद्धार्थ एक दूसरे के सबसे अच्‍छे दोस्‍त बन गए। यह तस्वीर तब की है, जब अलग-अलग वजह से पारस और सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम में रखा गया था। 

आसिम और सिद्धार्थ

Create Image :

बिग बॉस सीजन- 13 की शुरुआत में सिद्धार्थ आसिम को अपना छोटा भाई मानते थे, मगर जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई। यह तस्वीर दोनों के हैप्पी मोमेंट की है। 

मल्लिका शेरावत और सिद्धार्थ

Create Image :

बिग बॉस सीजन-13 में मल्लिका शेरावत गेस्ट के रूप में आई थीं। तब मल्लिका  ने सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ डांस करने की फरमाइश जताई थी। यह तस्वीर उसी दौरान की है।