RIP Sidharth Shukla: रश्मि देसाई और शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ शुक्‍ला के कुछ 'हैप्‍पी मोमेंट्स'

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला का नाम वर्ष 2019 से सुर्खियों में कुछ ऐसा छाया कि आज तक इस नाम के चर्चे बंद ही नहीं हुए। कभी सिद्धार्थ के काम के चर्चे हुए, तो कभी उनके लुक्स के। यहां तक की कई एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम भी जोड़ा गया। मगर आज उनका नाम जिस वजह से सुर्खियों पर छाया हुआ है, वह खबर दिल दुखाने वाली है।&nbsp; सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला मात्र 40 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने की वजह से सिद्धार्थ का निधन हो गया। सिद्धार्थ के यूं दुनिया को अलविदा कह देने पर पूरी इंडस्&zwj;ट्री शोक में डूब गई है।&nbsp; यहां तक कि सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला को इंडस्&zwj;ट्री में, जो लोग कम पसंद करते थे वह भी गमगीन हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ का नाम वैसे तो कई लोगों के साथ जोड़ा गया, मगर सबसे ज्यादा दर्शकों ने सिद्धार्थ को जिसके साथ पसंद किया, वह थीं शहनाज गिल। हालांकि, शहनाज के बराबर ही टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम भी सिद्धार्थ के साथ जोड़ा गया मगर वजह हमेशा अलग रहीं। चलिए आज हम आपको थोड़ा फ्लैशबैक में ले चलते हैं और शहनाज-रश्मि के साथ सिद्धार्थ के कुछ हैप्पी मोमेंट्स की तस्वीरें आपको दिखाते हैं।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें:<a href="https://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/bigg-boss-13-sidharth-shukla-life-interesting-facts-unseen-videos-pictures-article-149180" target="_blank"> सिद्धार्थ शुक्&zwj;ला की जिंदगी से जुड़े वह सच जो कम ही लोग जानते हैं</a>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 02 Sep 2021, 15:09 IST

शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती

Create Image :

रियलिटी शो बिग बॉस के इतिहास में अब तक सबसे सफल सीजन 'बिग बॉस सीजन-13' रहा है। इस रियलिटी शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती हुई। दोनों ही इस सीजन में कंटेस्टेंट थे। शहनाज और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि सोशल प्लेटफॉर्म पर दोनों के नाम को साथ में जोड़ कर #sidnaaz वायरल हो गया था। आज भी यह नाम साथ में ही लिया जाता है और लोग अभी तक इस जोड़ी को बहुत पसंद करते थे। हालांकि, अब इन दोनों को कभी भी साथ में नहीं देखा जा पाएगा। 

रश्मि और सिद्धार्थ का आखिरी हैप्पी मोमेंट

Create Image :

बिग बॉस सीजन-13 के फिनाले में रश्मि और सिद्धार्थ का एक और रोमांटिक डांस देखा गया। इस दौरान दोनों ही बहुत अच्‍छे नजर आ रहे थे। इस डांस को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था। 

बहुत ही दुख के साथ हर जिंदगी की पूरी टीम सिद्धार्थ शुक्‍ला को गुड बाय कहती है। टीवी और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सिद्धार्थ शुक्‍ला के बेहतरीन काम को हमेशा याद रखा जाएगा। सिद्धार्थ से जुड़ी और भी बातें जानने के लिए देखती रहें हरजिंदगी। 

सरेआम शहनाज ने किया था सिद्धार्थ से प्यार का एलान

Create Image :

बिग बॉस के बाद शहनाज गिल ने एक दूसरा रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में हिस्सा लिया था। इस शो में शहनाज से शादी करने के लिए कई दावेदारों ने हिस्सा लिया था। मगर शहनाज के मन से सिद्धार्थ के लिए लगाव कभी खत्म ही नहीं हुआ। यहां तक की शो में शहनाज सभी लड़कों में सिद्धार्थ की छवि तलाशती रहीं, मगर उन्‍हें अंत तक यह समझ में आ गया कि वह सिद्धार्थ शुक्‍ला से ही प्यार करती हैं और इसलिए उन्होंने शो में सरेआम यह बात कह भी दी थी। 

शहनाज और सिद्धार्थ के म्यूजिक वीडियो

Create Image :

बिग बॉस के खत्म होने के बाद भी दर्शकों के सिर से सिद्धार्थ और शहनाज को साथ में देखने का क्रेज कम नहीं हुआ था। इसलिए दोनों को ही इस रियलिटी शो के खत्म होने के बाद कई सारे प्‍लेटफॉर्म पर साथ में देखा गया था। इतना ही नहीं, दोनों को साथ में टोनी कक्कड़ और दर्शन रावल के म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था। जल्दी ही दोनों का नया म्यूजिक वीडियो भी आने वाला है, मगर अब इस म्यूजिक वीडियो को सिद्धार्थ नहीं देख पाएंगे। 

 

शहनाज और सिद्धार्थ की साथ में आखिरी तस्वीर

Create Image :

शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को आखिरी बार बिग बॉस ओटीटी के प्‍लेटफॉर्म पर देखा गया था। दोनों ही साथ में बहुत खुश नजर आ रहे थे। यहां पर शहनाज और सिद्धार्थ ने 'तुहाडा कुत्ता टॉमी' सॉन्ग पर डांस भी किया था। 

सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री

Create Image :

सिद्धार्थ और शहनाज की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री दोनों ही दर्शकों बहुत पसंद थी। आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन-13 के सभी सदस्यों में केवल शहनाज ही एक ऐसी सदस्य थीं, जिनसे सिद्धार्थ ने हमेशा रिश्ता कायम रखा। 

रश्मि के साथ सिद्धार्थ का रिश्‍ता

Create Image :

रश्मि और सिद्धार्थ एक दूसरे को बिग बॉस सीजन-13 से भी पहले से जानते थे। दोनों ने साथ में हिंदी टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक ' में काम किया था। हालांकि, इस टीवी सीरियल के शूट के दौरान दोनों दोस्त बने और फिर दोस्त से दुश्मन भी बन गए। दोनों की यही लव-हेट रिलेशनशिप बिग बॉस हाउस के अंदर भी नजर आई। 

इसे जरूर पढ़ें: देखें रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की Lovey-Dovey PiCtures

बिग बॉस हाउस में रश्मि-सिद्धार्थ

Create Image :

बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि और सिद्धार्थ को अधिकतर लड़ते हुए ही देखा गया था। मगर लड़ाई झगड़े से हट कर दोनों कई बार एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए भी नजर आए थे। जैसे रश्मि ने एक बार सिद्धार्थ को घर का कैप्‍टन चुना था, वहीं फैमिली वीक में जब रश्मि के घर से कोई नहीं आया था तब सिद्धार्थ ने रश्मि को सपोर्ट किया था। 

सिद्धार्थ-रश्मि का डांस

Create Image :

बिग बॉस सीजन-13 के दौरान दर्शकों की डिमांड पर सिद्धार्थ-रश्मि का एक रोमांटिक डांस वीडियो बनवाया गया था। इस वीडियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद से सिद्धार्थ-रश्मि के बीच की हेट रिलेशनशिप को कम होते हुए भी देखा गया था। 

सिद्धार्थ- रश्मि का कनेक्‍शन

Create Image :

बिग बॉस हाउस के अंदर सिद्धार्थ-रश्मि का कनेक्‍शन कई बार बनते हुए देखा गया। हालांकि, दोनों कभी साथ में खेलते हुए नजर नहीं आए मगर कभी-कभी मजे-मजे में सिद्धार्थ को रश्मि की मदद करते हुए देखा गया, तो कभी रश्मि को सिद्धार्थ के साथ मजाक करते हुए देखा गया। 

RIP Sidharth Shukla: Sidharth Shukla Happy Moment Pictures With Rashami Desai and Shehnaaz Gill | sidharth shukla passes away see his happy moment pictures with rashami desai and shehnaaz gill | Herzindagi