शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान संग अनन्या पांडे का न्यू ईयर सेलिब्रेशन, तस्वीरें देखे

सुहाना खान और अनन्या पांडे का गर्लगैंग न्यू ईयर सेलिब्रेशन करते दिखे 

shahrukh khan daughter suhana khan celebrating new year PARTY

बॉलीवुड में स्टार किड्स का कोई जबाब ही नहीं है। कभी तैमूर चर्चा में रहते हैं तो कभी आराध्य बच्चन। इस बार चर्चा में है सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बेटे अबराम खान की। हाल में ही सुहाना न्यूयॉर्क में थी। न्यूयॉर्क में वेकेशन बिताने के बाद वो वापिस मुंबई आ गई है। सुहाना नए साल के सेलिब्रेशन के लिए से वापस आई है। लेकिन इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सुहाना को फैमिली के साथ नहीं, बल्कि अनन्या पांडे और सुहाना खान गर्लगैंग के साथ देखा गया है।

इसे भी पढ़ें:सारा अली खान ने माँ अमृता सिंह के साथ शेयर किया इमोशन पोस्ट

shahrukh khan daughter suhana khan celebrating new year inside

जी हां, सुहाना की नई फोटो सामने है,जिसमें वह परिवार के साथ नहीं बल्कि अपनी गर्लगैंग के साथ न्यू इयर सेलिब्रेट करती हुई दिखाई दे रही है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में इंट्री मरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए अनन्या पांडेय ने नए साल के बारे में जिक्र किया है। सुहाना खान और अनन्या पांडे गर्लगैंग में दोनों बेहद ही खूबसूरत लाग रहे हैं।

View this post on Instagram

new year, no new friends 😛 #2020 #family

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) onDec 30, 2019 at 6:47am PST

वही इस गर्लगैंग में सुहाना खान अपने भाई आर्यन खान के साथ भी दिखे जा सकते हैं। आर्यन खान भी अपने फैमिली से दूर अनन्या पांडेय और सुहाना खान के साथ न्यू ईयर इव पास साथ में देखे जा सकते हैं। सुहाना और अनन्या दोनों ही बेहद प्यारी लग रही है। ब्लैक ड्रेस में सुहाना प्यारी लग रही है तो अनन्या पांडेय ग्रीन ड्रेस में खूबसूरत। दोनों ही किसी समुन्द्र के किनारे मस्ती कर रहें हैं। एक्ट्रेस के इन फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Squad✌♥😍 #suhanakhan

A post shared by SUHANA KHAN (@suhanakhan__fb) onDec 30, 2019 at 4:05pm PST

गौरतलब है कि सुहाना खान इस समय न्यू यॉर्क में फिल्म मेकिंग और ऐक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। फ़िलहाल वो न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए मुंबई आई हुई हुई। मुंबई आते ही सुहाना में फैमिली के साथ नहीं बल्कि अनन्या पडे के साथ देखि गई है। सुहाना खान के फैंस पिछले काफी महीने से सुहाना के बॉलिवुड में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सुहाना खान की एक शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ द ब्लू' में आई थी।

इसे भी पढ़ें:सलमान खान की भांजी, आयुष-अर्पिता की बेटी, आयत, की पहली तस्वीर हो रही है वायरल


View this post on Instagram

Courchevel. The winter playground.

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) onMar 19, 2019 at 4:32am PDT

वही सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति शाहरुख खान और छोटे बेटे अब्राम खान की फोटो शेयर किया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किया है। न्यू ईयर के पहले बेटी सुहाना, बटे आर्यन खान अगल पार्टी के मूड में है तो वही गौरी और शाहरुख के साथ छोटे बेटे अगल मूड में दिख रहे है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP