
कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर देवताओं को उनका स्वर्ग पुनः प्रदान किया था और इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लेकर प्रलय काल में धरती पर जीवन की रक्षा की थी। इन्हीं मान्यताओं से ही इस दिन को देव दिवाली के नाम से भी जाना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवता भी प्रसन्न होकर धरती पर विराजते हैं। इसी वजह से इस दिन आप उन्हें प्रसन्न करने के लिए जो भी उपाय आजमाती हैं, वो आपके जीवन में सभी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकता है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को पड़ेगी। ऐसे ही इस दिन आप जल्दी विवाह के लिए भी कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन आपको विवाह में होने वाली देरी के लिए कौन से उपाय आजमाने चाहिए।


यदि आपके विवाह में देरी हो रही है या फिर कुछ अड़चनें आ रही हैं जैसे शादी तय होने के बाद भी नहीं हो पा रही है, तो आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक आसान उपाय आजमा सकते हैं। इस दिन आप घर के आस-पास किसी तालाब या नदी के पास दीपदान करें। इस दिन घर के कुछ मुख्य स्थानों पर भी दीपक प्रज्ज्वलित करें। इस दिन आप पूजा स्थान पर जरूर दीपक जलाएं। इस उपाय से जल्द ही शादी के योग बनेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Kartik Purnima 2022: इस साल कब पड़ेगी कार्तिक पूर्णिमा, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व जानें

यदि आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएंगी और रात में इसमें दीपक जलाएंगी तो आपकी जल्दी ही शादी के योग बनेंगे। कार्तिक पूर्णिमा के बाद से 11 शनिवार पीपल में दीपक प्रज्वलित करें।
यहां बताए कुछ आसान उपायों से आप विवाह में आने वाली सभी अड़चनों को जल्द ही दूर कर पाने में सफल हो सकती हैं और जीवन में समृद्धि बनाए रख सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: freepik.com

कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी का पूजन जरूर करें। इस दिन किया गया तुलसी पूजन आपके जल्द ही शादी के योग बनाने में मदद करेगा। तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है और इसे विष्णु प्रिया के रूप में पूजा जाता है। तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है। इसी वजह से यदि आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी का पूजन करेंगी तो माता लक्ष्मी की कृपा से जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।

यदि आपकी शादी में बिना वजह अड़चनें आ रही हैं तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करते समय पानी में गंगाजल (विवाह के लिए गंगाजल के उपाय) की कुछ बूंदें डालें और उससे स्नान करें। इस पानी से स्नान करने से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर होती हैं। मुख्य रूप से इस उपाय से जल्द ही आपकी शादी के योग बनेंगे।

यदि आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को हल्दी चढ़ाएंगी और हल्दी का तिलक माथे पर लगाएंगी तो आपका जल्द ही भाग्योदय होगा, यानी कि इस उपाय से आपकी जल्दी ही शादी के योग बनेंगे। इस दिन आप घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं।

कार्तिक के पूरे महीने में तुलसी का पूजन मुख्य रूप से मायने रखता है, लेकिन यदि आपके विवाह में देरी हो रही है तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्य रूप से तुलसी के पौधे में लाल चुनरी चढ़ाएं और श्रृंगार की सामग्री चढ़ाते हुए जल्दी शादी की प्रार्थना करें। ये उपाय जल्द ही आपके लिए विवाह के योग बनाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: कार्तिक महीने में आजमाएं तुलसी के ये अचूक उपाय, आएगा भरपूर पैसा

कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु का पूजन माता लक्ष्मी के साथ जरूर करें। पूजन के दौरान भगवान से मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करें। इस उपाय से आपको बहुत जल्द लाभ होगा और शादी के योग बनेंगे।

विवाह में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता पार्वती (माता पार्वती के मंत्र) को सिंदूर चढ़ाएं और उसका तिलक माथे पर लगाते हुए माता से सुख समृद्धि की प्रार्थना करें।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन यदि आप पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देंगी तो शादी में आने वाली कोई भी बाधा दूर हो जाएगी।

शादी में आने वाली किसी भी समस्या को दूर करने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और जल्दी ही विवाह की प्रार्थना करें। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव आपकी किसी भी प्रार्थना को जल्द ही स्वीकार करते हैं, इसलिए जल्दी ही आपकी मनोकामना भी पूर्ण होगी।