herzindagi
How does dating terms update

क्या आपको पता हैं डेटिंग से जुड़े इन 10 शब्दों के असली मतलब?

डेटिंग की टर्म्स में बहुत ज्यादा बदलाव आया है। धीरे-धीरे रिलेशनशिप को लेकर नई टर्मिनोलॉजी अपडेट हो रही है। ऐसे में चलिए हम आपकी डेटिंग डिक्शनरी भी अपडेट कर देते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-04-06, 14:19 IST

डेटिंग की टर्मिनोलॉजी में आए दिन बदलाव होता ही रहता है। पहले जहां प्यार, इश्क, मोहब्बत हुआ करता था उसकी जगह अब लव, लस्ट और पैशन ने ले ली है। पिछले कुछ समय में सिचुएशनशिप से लेकर रेड फ्लैग्स तक बहुत कुछ देखा गया है। पर कई लोगों को अभी भी इन शब्दों का मतलब ही नहीं पता होता है। चलिए आज अपडेटेड डेटिंग डिक्शनरी की बात करते हैं। आपको कुछ ऐसे शब्द बताते हैं जिन्हें अब इंटरनेट पर बहुत ज्यादा यूज किया जा रहा है।

1. सिचुएशनशिप (Situationship)

एक ऐसी जगह जहां दो लोग दोस्त से कुछ ज्यादा होते हैं और कपल से थोड़े कम। इस तरह की रिलेशनशिप में सामने वाला इंसान एक्सक्लूसिव नहीं होता है। साथ ही, रिलेशनशिप वाले कमिटमेंट्स भी नहीं होते हैं। सिचुएशनशिप कुछ मामलों में सीरियस रिलेशनशिप बन सकती है।

dating and its dictionary

इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है रिलेशनशिप टर्म रेड फ्लैग का मतलब? इंटरनेट पर होता है बहुत इस्तेमाल

2. अफोर्डेटिंग (Affordating)

इसे बजट फ्रेंडली डेटिंग का तरीका मान लीजिए। यहां लो कॉस्ट एक्टिविटीज चुनी जाती हैं जिससे लोग अपनी डेटिंग कॉस्ट को कम कर सकें।

3. टेक्सटेशनशिप (Textationship)

जैसा कि नाम बता रहा है, यह वो रिलेशनशिप है जिसमें सिर्फ टेक्स्ट के जरिए ही रिलेशनशिप निभाई जाती है। ना ही कॉल, ना ही डेट, ना ही कोई और तरीका। इस मामले में दोनों पार्टनर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही भेजते हैं।

4. रिज़ (Rizz)

रिज़ एक और पोटेंशियल टर्म है जिसका असली मतलब सिड्यूस या चार्म करना है। You have Rizz मतलब होगा, आप में सेक्स अपील है। इसे 'सेक्स अपील' का एक मॉर्डन पर्यायवाची ही बोला जाएगा।

यह विडियो भी देखें

dating dictionary

5. क्लाउनिंग (Clowning)

यह अधिकतर क्लाउन या जोकर इमोजी के साथ यूज की जाने वाली टर्म है। इसका सीधा सा मतलब है कि खुद को जोकर की तरह दिखाना या अपना मजाक उड़वाना। आपको इस शब्द को सेंटेंस में इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। कई मामलों में इमोजी ही काफी है।

6. सॉल्टी (Salty)

यहां नमकीन फ्लेवर की बात नहीं हो रही है। यहां बात हो रही है टोन की। She is so salty का मतलब होगा कि वो बहुत कड़वी बातें कर रही है। हालांकि, वाक्य के हिसाब से इसका मतलब बदल सकता है। इसका इस्तेमाल किसी से जलने के लिए भी किया जा सकता है।

dating and issues

7. ग्रीन डेटिंग (Green Dating)

ग्रीन डेटर्स वो होते हैं जो हमेशा पर्यावरण के हिसाब से ही डेट प्लान करते हैं। इन लोगों को पर्यावरण की बहुत चिंता होती है और हमेशा सस्टेनेबिलिटी का ध्यान रखते हैं। उनके कपड़ों की च्वाइस से लेकर खाने की डिशेज तक सब कुछ पर्यावरण के हिसाब से होता है।

8. लव हेज़ (Love Haze)

जब आप किसी से इतना प्यार करें कि उसकी कमियां आपको दिखाई ही ना दें, तब लव हेज़ की स्थिति बनती है। हालांकि, यह कंडीशन तो पुरानी है, लेकिन इसे नाम अभी दिया गया है।

9. डेटरव्यू (Daterview)

अगर कोई डेट करने के दौरान आपसे बहुत सारे सवाल करे और फिर आपको ऐसा लगने लगे कि आप किसी जॉब इंटरव्यू में हैं। तब आपकी डेट असल में डेटरव्यू बन जाएगी। अब किसी को भी एकदम शुरुआती दौर में बहुत सारे सवालों की बौछार पसंद नहीं आएगी। इसलिए इस शब्द को निगेटिव सेंस में लिया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानती हैं Mansplaining शब्द का मतलब?

10. टेज़ (Talking Phase)

हां, मैं जानती हूं कि यह शब्द बहुत अजीब लग रहा है, लेकिन क्या करें। जेन Z की डिक्शनरी है ही ऐसी। किसी रिलेशनशिप में टेज़ तब आता है जब आप एक दूसरे के बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्साहित रहते हैं। आपको पार्टनर के बारे में हर छोटी से छोटी बात उनकी बातों द्वारा पता चलती है।

ऐसे ही ना जाने कितने शब्द आजकल ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आपको भी किसी शब्द का मतलब जानना है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक जानकारी पहुंचाएंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Kapoor and sons movie, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।