herzindagi

पार्टनर से मैसेज में कभी न कहें ये बातें, रिश्ता हो सकता है खराब

रिश्ते में जुड़े रहने के लिए कॉलिंग और मैसेज करना भी जरूरी होता है। लेकिन कई बार रिलेशनशिप में लोग अपने पार्टनर से कुछ ऐसा कह देते हैं जो उन्हें बिल्कुल नहीं कहना चाहिए और इससे उनके रिश्ते पर भी बहुत असर पड़ता है। आमने-सामने बात करने के दौरान हम जिस तरह बातों को कह देते हैं और हमारी भावनाएं सामने वाले तक पहुंच जाती है, वैसा मेसेज में हमेशा होना संभव नहीं है। चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी बातें है जो आपको अपने पार्टनर से मैसेज में कभी नहीं करनी चाहिए। 

Yashasvi Yadav

Editorial

Updated:- 24 Mar 2023, 12:03 IST

शिकायत करना

Create Image :

कुछ लोग पार्टनर से नाराज होने के बाद उनसे शिकायत मैसेज में ही करने लगते हैं। ऐसा करने से रिलेशनशिप पर बहुत असर पड़ता है और जिस बात को आप सॉल्व करने की कोशिश कर रही हैं वह भी सॉल्व नहीं होगी। जब पार्टनर का गुस्सा उतर जाए आपको तब उन्हें कॉल करके अपनी बात करनी चाहिए। 

एक शब्द में जवाब देना

Create Image :

अगर आप लंबी बात या मैसेज का एक शब्द में जवाब देती हैं या फिर सिर्फ इमोजी भेज देती तो पार्टनर को बुरा लग सकता है। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर पार्टनर कई मैसेज भेज रहा है कि तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह आपसे बात करना चाहता है। ऐसे में उन्हें प्रॉपर रिस्पॉन्स जरूर देना चाहिए।

 

हर बात पर बहस

Create Image :

अगर आप अपने पार्टनर से नाराज हैं तो उन्हें आप मिलकर अपनी बात जरूर बताएं।(अगर बनाना चाहती हैं अपनी ननंद से प्यार भरा रिश्ता तो अपनाएं ये टिप्स)इससे आप एक-दूसरे को बेहतर तरह से समझ पाएंगी और आपकी बॉन्डिंग अच्छी होगी लेकिन वहीं अगर आप बात-बात पर मैसेज में भी बहस करेंगी तो इससे आपका रिश्ता कमजोर हो जाएगा। 

 इसे भी पढ़ें-दिल खोल कर सास करेंगी आपसे प्यार, बस इन बातों का रखें ध्यान

पुरानी बातों को लेकर बहस

Create Image :

अगर आप किसी पुरानी बात को मुद्दा बनाकर अपने पार्टनर से मैसेज में लड़ाई करेंगी तो इससे आपका पार्टनर नाराज हो सकता है।  पुराने जख्मों को कुरेदने से कोई फायदा नहीं होता और बनती बात भी बिगड़ जाती है। पार्टनर नाराज हो तो उसे पुराने झगड़ों की याद मत दिलाएं और प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करें।

ब्रेकअप करना

Create Image :

अगर आपके पार्टनर और आपके बीच बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़ा हुआ है और आप एक-दूसरे को समझ नहीं पा रहे हैं या फिर रिश्ते को खत्म करने पर विचार कर रही हैं तो आपको उनसे मिलकर ब्रेकअप करने पर सोचना चाहिए ना की टेक्स्ट मैसेज पर क्योंकि टेक्स्ट मैसेज पर ब्रेकअप करने से आप दोनों को बहुत बुरा फील हो सकता है और इससे आप अपनी भावनाओं को भी पार्टनर के सामने सही रूप से नहीं रख पाएंगी। 

झूठ बोलना

Create Image :

अक्सर लोग चैट करते समय या मैसेज करते वक्त पार्टनर से झूठ बोलते हैं और वह झूठ जब बाद में सामने आता है तो उससे रिश्ते में खटास भी आ जाती है।(मॉडर्न युग में रिश्तों को करना पड़ता है कई चुनौतियों का सामना)

परिवार के सदस्यों की बुराई

Create Image :

अगर आप अपने पार्टनर के दोस्तों और रिश्तेदारों की बुराई उनसे मैसेज पर करती हैं तो इससे आपका रिलेशनशिप खतरे में आ सकता है और आपके पार्टनर को आपकी बातों का बुरा भी बहुत अधिक लग सकता है। 

गुस्से में रिस्पांस देना

Create Image :

अगर आप अपने पार्टनर को गुस्से में मैसेज करके उनकी बातों का रिस्पांस देती हैं तो इससे आपकी कम्युनिकेशन पर भी असर पड़ेगा। 

 

इन सभी बातों का आपको मैसेज में बात करते समय ध्यान करना चाहिए। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही, कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

 

image credit- freepik