herzindagi
eyeglass frames  reused

Eyeglass Reuse: टूटे हुए चश्मे के फ्रेम को फेंकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके पास टूटा हुआ चश्मा रखा हुआ है, तो आप इसका रीयूज कर अपने काम का सामान बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-29, 18:41 IST

Reuse Idea: आंखों की परेशानी से बचने के लिए हम सभी चश्मे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जरा सी लापरवाही में कई बार चश्मे का फ्रेम टूट जाता है, जिसके बाद चश्मे को फेंकने के अलावा कोई भी काम नहीं रह जात है। ऐसे में आज हम आपको टूटे हुए चश्मे के फ्रेम के कुछ ऐसे रीयूज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप इसे का उपयोग में ला सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल

हेयर पिन बनाने में करें टूटे चश्मे का इस्तेमाल

how to make hair pin

अगर आपके पास टूटा हुआ चश्मा पड़ा हुआ है तो आप इसे हेयर पिन के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। अब आप सोच रहीं होगी वैसे तो आपको बता दें कि टूटे हुए चश्मे के ग्लास को निकालकर उसे पानी की मदद से साफ कर लें। इसके बाद इस पर वाटर पेंट की मदद से अपने मन-मुताबिक (अखबार का रीयूज) डेकोरेट कर लें। इसके बाद इसे सूखने के लिए कुछ समय के लिए रख दें। सूखने के बाद ग्लू की मदद से इस पर सिंपल पिन को चिपका दें। सुखने के बाद आप इसे बैक हेयर पिन के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Reuse: बच्चों के कोट फट गए हैं तो ऐसे करें रियूज

साड़ी पिन बनाने में करें टूटे चश्मे का इस्तेमाल

टूटे हुए चश्मे का इस्तेमाल कर आप साड़ी पिन भी बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले मिरर को साफ कर लें। इसके बाद जिस साड़ी के मैचिंग की पिन बनानी है। उस कलर के पेंट से मिरर पर डिजाइन बनाते हुए डेकोरेट करें। अब इसे कुछ देर सूखने के लिए रख दें। सूखने के बाद ग्लू की मदद से इस पर सेफ्टी पिन को चिपका दें। इस तरह से आप टूटे हुए चश्मे की मदद से साड़ी पिन बना सकती हैं। (पुरानी कॉपी का रीयूज)

यह विडियो भी देखें

डेकोरेशन आइटम बनाने में करें टूटे चश्मे का इस्तेमाल

how to make decoration item

चश्मे की मदद से आप डेकोरेशन आइटम भी बना सकती हैं। इसके लिए टूटे हुए चश्मे के मिरर और स्टिक को निकाल लें। इसके बाद आप जिस कलर की बटरफ्लाई बनाना चाहते हैं उस कलर से मिरर को पेंट कर दें। इसके बाद स्टिक को ब्लैक कलर से पेंट करें। सूखने के बाद मिरर और स्टिक को तितली के आकार में चिपका दें।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके घर में हैं ढेर सारे बेकार और पुराने कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik



Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।