आवाज़ करने लगे हैं दरवाज़े और खिड़कियां या लग रही है जंग, बिना कारपेंटर बुलाए ऐसे करें उसे FIX

अगर आपके घर के खिड़की और दरवाज़ों में आवाज़ आने लगी है और जंग लगने लगी है तो ये तरीके आपके काम आ सकते हैं।
Shruti Dixit

घरों में अधिकतर दरवाज़े और खिड़की बदलते हुए मौसम में आवाज़ करने लगते हैं और फूल जाते हैं। अगर दरवाज़ा बंद नहीं हो रहा है तब तो हम कारपेंटर को बुलाते हैं और लकड़ी घिसवाते हैं, लेकिन अगर इनमें जंग लग रही है या नट-बोल्ट आवाज़ करने लगे हैं तो इसकी जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। कई लोगों के घरों में तो फ्लोर भी लकड़ी का होता है और ऐसे में फ्लोर की आवाज़ भी काफी ज्यादा हो सकती है। 

ऐसे में बार-बार कारपेंटर को बुलाने की जगह हम कुछ देसी इलाज भी कर सकते हैं जो आपकी ये समस्या खत्म कर दें। तो चलिए जानते हैं कि ऐसे समय में क्या किया जा सकता है। 

1 तेल का इस्तेमाल-

सबसे आसान तरीका है किसी भी तरह का लुब्रिकेटिंग ऑयल डोर हैंडल, नट-बोल्ट आदि में लगा देना। ये तरीका आपके जंग लगे पार्ट में भी काम आ सकता है। लोहे की कढ़ाई को जंग लगने से बचाने के लिए ये तरीका इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहें तो मशीन ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन ध्यान ये रखना होगा कि आपका ऑयल लाइट न हो बल्कि ज्यादा ग्रीसी हो। 

2 साबुन का इस्तेमाल-

अगर आपकी समस्या जंग नहीं है और सिर्फ दरवाजा आवाज़ कर रहा है तो उसमें साबुन के बार को रगड़ना ही काफी होगा। हां, आपको इसमें पानी नहीं लगाना है सिर्फ सोप बार रगड़ना है। हां, अगर जंग लग रही हो तो ये तरीका न अपनाएं।  

इसे जरूर पढ़ें- कैसे करें कपड़े की पहचान? क्या आप जानते हैं इन 10 तरह के फैब्रिक के बारे में?

 

3 पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल-

एक सबसे आसान तरीका जो आवाज़ करते हुए खिड़की दरवाज़े और अटके हुए नट बोल्ट्स को आसानी से ठीक कर सकता है। पेट्रोलियम जेली एक बेहतरीन ल्यूब्रिकेंट होती है जिसे आप दरवाज़ों में पॉलिश की तरह भी रगड़ सकते हैं। 

4 वुड पॉलिश करेगी काम-

जंग और दीमक लगने से बचाने का एक सबसे अच्छा तरीका ये हो सकता है कि आप अपने दरवाजे और खिड़कियों को वुड पॉलिश से कवर कर दें और इसमें नट-बोल्ट्स को भी शामिल करें। इससे कई लोगों के घर में जो दरवाजे में कीड़े और दीमक लगने की समस्या होती है वो भी नहीं होगी। 

 

5 वैक्स कैंडल का इस्तेमाल-

नट-बोल्ट्स को कवर करने के एक अच्छे तरीकों में से एक ये भी हो सकता है कि आप अपने खिड़की और दरवाज़ों के बोल्ट्स में वैक्स घिस दें। यही तरीका अटके हुए जिपर को सही करने में भी इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे थोड़ा गर्म करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे में ये नट-बोल्ट्स के अंदर तक जाएगा। 

 

6 इयरबड और ऑलिव ऑयल-

अगर आपके खिड़की और दरवाज़ों के नट-बोल्ट्स काफी छोटे हैं तो आप इयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इयरबड्स में ऑलिव ऑयल लगाकर आप नट-बोल्ट्स में लगाएं। ऑलिव ऑयल काफी स्टिकी होता है और ये नट-बोलट्स में जाते ही अपने-आप फैलने लगेगा। 

 

7 पाम ऑयल का इस्तेमाल-

अगर आपका पूरा दरवाजा लोहे का है और तुरंत आपको कोई ऑप्शन चाहिए जिससे आवाज़ भी बंद हो जाए और दरवाजा आसानी से खुलने और बंद होने लगे तो आप उसमें पाम ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

8 तारपीन का तेल-

लोहे और लकड़ी दोनों तरह के दरवाज़े और खिड़कियों पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है जो आपके खिड़की और दरवाजे को बहुत आसानी से जंग, आवाज़ और खुलने-बंद होने की दिक्कत से बचा सकता है। अधिकतर घरों में तारपीन का तेल पाया जाता है अगर आपके घर में नहीं है तो इसे बाज़ार से ला सकते हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- घर की कई चीज़ों की सफाई में 10 तरीकों से करें आलू का इस्तेमाल

 

9 ऑयल पेंट का करें इस्तेमाल-

अगर आपका दरवाजा या खिड़की जंग लगने के कारण ठीक से खुलता बंद होता नहीं है तो आप ऑयल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरे दरवाज़े या खिड़की को खुद पेंट कर लें जिससे जंग, दीमक, सीलन, आवाज़ जैसी समस्याएं बंद हो जाएं। 

ये सारे तरीके खुद ही अपनाए जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा समस्या हो रही है तो बेहतर होगा कि एक बार कारपेंटर को दिखा लें या दरवाज़े के नट-बोल्ट्स खुद या किसी और से बदलवा लें। कई बार नट-बोलट्स इतने पुराने हो जाते हैं कि उन्हें बदलना जरूरी हो जाता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Photo Credit: Yell.com/thriftyfun.com/Freepik

Easy Hacks Door Window window Cleaning Life Hacks Household work