घरों में अधिकतर दरवाज़े और खिड़की बदलते हुए मौसम में आवाज़ करने लगते हैं और फूल जाते हैं। अगर दरवाज़ा बंद नहीं हो रहा है तब तो हम कारपेंटर को बुलाते हैं और लकड़ी घिसवाते हैं, लेकिन अगर इनमें जंग लग रही है या नट-बोल्ट आवाज़ करने लगे हैं तो इसकी जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। कई लोगों के घरों में तो फ्लोर भी लकड़ी का होता है और ऐसे में फ्लोर की आवाज़ भी काफी ज्यादा हो सकती है।
ऐसे में बार-बार कारपेंटर को बुलाने की जगह हम कुछ देसी इलाज भी कर सकते हैं जो आपकी ये समस्या खत्म कर दें। तो चलिए जानते हैं कि ऐसे समय में क्या किया जा सकता है।