herzindagi
home decor tips

सर्दियों में भी बनाना है घर को स्टाइलिश, तो अपनाएं ये टिप्स

आज कुछ ऐसी ही जानकारी सांझा कर रहे हैं जिसके मदद से आप अपने घर को इन सर्दियों में भी स्टाइलिश लुक दे सकती है
Editorial
Updated:- 2019-12-17, 15:43 IST

जैसे-जैसे मौसम बदलता है वैसे-वैसे अपने घर को स्टाइलिश विंटर लुक देना सभी महिलाओं को खूब भाता है। कभी कही से ठंड हवा आ रही होती है तो कहीं से बदबू। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि विंटर में अपने कमरे और घर को कुछ इस तरह से डेकोरेट किया जाएं जो देखनें में अच्छा तो लगे ही साथ में अगर कोई मेहमान भी आएं तो बोलो "आपने अपने घर और को काफी अच्छा सजा से सजा के रखा है"। आज कुछ ऐसी ही जानकारी सांझा कर रहे हैं जिसके मदद से आप अपने घर को इन सर्दियों में एक स्टाइलिश लुक दे सकती है। तो चलिए जानते हैं कैसे अपने रूम को इस विंटर स्टाइलिश बना सकती है-

कमरा रखे रोशन

home decor tips for winter inside

किसी भी कमरे और घर को स्टाइलिश बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने कमरे को रोशन रखे। लैम्प और मोमबत्ती के रोशनी से पाने बेडरूम को रोशन रख सकती है। रूम को रोशन रखने के लिए अलग-अलग टेबल और फ्लोर लैम्प का उपयोग कर सकती है। सर्दी को ध्यान में रखते हुए गर्महट देने वाली बल्ब का भी इस्तेमाल कर सकती है। अगर आप अपने कमरे और बेडरूम में कुछ पुराने और आकर्षण लैम्प लगा सकती है तो उसे भी लगाएं। इससे आपके घर की सजावट को एक अलग ही अंदाज मिलेगा। 

इसे भी पढ़े: एक्टर अक्षय कुमार बता रहे हैं डिलिवरी के दौरान एक मां को कितना दर्द उठाना पड़ता है

कुशन का करें इस्तेमाल- 

home decor tips for winter inside

कुशन का सोफा और बेड होना भी विंटर लुक का एक नया स्टाइल है। जिस हां, आप अपने सोफे और बेड पर स्टाइलिश और अलग-अलग रंग के कुशन रख सकती है। इससे आपका कमरा गर्माहट से भरा तो रहता ही साथ-साथ आपके कमरे और रूम को भी आकर्षण बनता है। इन सर्दियों में जितना हो सके उतने कुशन का इस्तेमाल करें अपने सोफे और बेड के लिए। आप वेल्वेट या फर वाले फैब्रिक का कवर भी चुन सकती है।

यह विडियो भी देखें

 

हरियाली भी है जरूरी

home decor tips for winter inside

छोटे-छोटे प्लांट भी लगाकर अपने रूम और घर को इस विंटर स्टाइलिश बना सकती है। मार्केट में ऐसे बहुत से प्लांट आपको मिल जाएंगी जो सर्दियों के लिए परफेक्ट होते हैं। अगर इस विंटर अपने रूम और घर के माहौल को गर्मजोशी में भरना चाहते हैं तो कुछ अतरंगी सा इनडोर प्लांट लगा सकती है। ये आपके कमरे को स्टाइलिश तो ननाएगी साथ ही साथ प्रदुषण से भी आपको हेल्प करेंगी। तो इस विंटर इसका भी इस्तेमाल करें।

 

प्रिंटेड मैट 

इस विंटर अपने कमरे को एक अगल स्टाइल रूप देना है तो आप प्रिंटेड मैट का इस्तेमाल ज़रूर करें। जितना हो सके कपड़ों से बने कारपेट्स मैट का ही इसेमल करें। इस सर्दियों में प्लास्टिक के मैट भूल के ना भी करे क्योकिं प्लास्टिक अमूमन ठंडा रहता है जबकि कपड़ों या रुई से बने कारपेट्स मैट गर्म रहते हैं। कमरे और रूम को स्टाइल बनाने के लिए आप रंग-बिरंगी मैट्स का इस्तेमाल कर सकती है।  

इसे भी पढ़े: ये 7 फिल्मी सितारे किसी ना किसी वजह से जेल जा चुके हैं

प्रिंटेड परदे

home decor tips for winter inside

सर्द के मौसम में अगर आपने सूती और पारदर्शी पर्दे लगाएं है तो उसे हटाने की ज़रूरत आ गया है। अब समय है कुछ भारी पर्दों को लगाने की। जी हां, इस सर्दी के मौसम में आप अपने रूम को पेरफेक्ट बनाने के लिए कुछ स्टाइलिश पर्दों का चुनाव करें। आप फूलों वाले या महीन बूटों वाले परदे चुन सकती है, ताकि कमरे में रंगों की खूबसूरत नज़ारा मिले।

तो फिर देर किस बात की। अगर इस विन्टर में अपने रूम और घर को कुछ अलग और स्टाइलिश बनान है तो इस विंटर इन चीजों का इस्तेमाल ज़रूर करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।