अनिता हसनंदानी की साड़ियां सबसे पॉपुलर होती हैं। अनिता जो साड़ी पहनकर अपने टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में नज़र आती हैं कुछ दिन बाद उसी डिज़ाइन की साड़ियां मार्केट में बिकने लगती हैं। अगर आपको भी अनिता हसनंदानी का फैशन और स्टाइल पसंद है तो आपको अब उनके साड़ी में टॉप 10 लुक दिखा रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की साड़ी और ब्लाउज़ के डिज़ाइन देखकर आप भी उन्हे जरुर पहनना चाहेंगी। ग्लैमरस से लेकर एलीगेंट लुक को कैसे कैरी किया जाता है ये फैशन टिप्स आप अनिता हसनंदानी से ले सकती हैं।
अनिता का साड़ी पहनने का स्टाइल सबसे स्टाइलिश है। साड़ी और ब्लाउज़ के डिज़ाइन के साथ अगर टीवी की कोई हिरोइन सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट करती है तो वो अनिता हसनंदानी ही हैं। अनिता भले ही सीरियल में वैम्प का किरदार निभा रही हैं लेकिन वो सीरियल की हिरोइन से भी ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं। धोती स्टाइल की ये डिज़ाइनर साड़ी अनिता ने जिस तरह से कैरी की है हर लड़की इसे जरुर पहनना चाहेगी।
बॉलीवुड की हिरोइन से लेकर टीवी की हिरोइन और आम लड़कियों तक अगर बात की जाए तो असली इंडियन ब्यूटी आपको साड़ी में ही नज़र आती है। महिलाएं किसी भी उम्र की क्यों ना हों लेकिन वो साड़ी में ही सबसे ग्लैमरस दिखती हैं।
अगर आप अपने लुक को हर बार स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाए रखना चाहती हैं तो आप हर लुक के लिए अनिता के इन बेस्ट साड़ी लुक से फैशन टिप्स ले सकती हैं।
सिल्क की साड़ी पहनकर हर महिला रॉयल लगती है। खासकर अगर सिल्क की साड़ी अनिता जैसी स्टाइलिश एक्ट्रेस पहनें तो फिर हर लड़की उनका ये लुक जरुर कॉपी करना चाहेगी। अनिता ने सिल्क की साड़ी के साथ में गोल्ड की ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को रॉयल बनाया है। ये ट्रेडिशनल लुक हर लड़की की पहली पसंद होता है।
मैरुन कलर की इस प्लेन साड़ी में अनिता हसनंदानी स्टाइलिश ब्लाउज़ की वजह से और भी ग्लैमरस दिख रही हैं। साड़ी प्लेन है लेकिन साड़ी के बीच में जो डिज़ाइऩर वर्क हो रखा है उस वजह से ये साड़ी और भी खुबसूरत लग रही है। ये साड़ी यंग और वैल मेंटेन्ड लड़कियों के लिए बेस्ट है।
Read more: हर लड़की की चाहत है सोनम कपूर की ये बेस्ट 5 साड़ियां
ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ इस साड़ी में अनिता हसनंदानी का ये ग्लैमरस लुक उफ्फ ... इस लुक को देखकर कोई भी लड़का क्या लड़की भी बेहोश हो जाए। अगर आप भी अनिता की तरह इंडियन लुक में हॉट दिखना चाहती हैं तो आप इस तरह से ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ साड़ी पहन सकती हैं।
Read more: बंगाली साड़ी को बॉलीवुड हिरोइन अलग-अलग तरह से कैसे करती हैं स्टाइल
गोल्डन ब्लाउज़ हर साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाता है। हर लड़की के वॉर्डरोब में एक डिज़ाइनर गोल्डन ब्लाउज़ जरुर होना चाहिए। अगर आप एलीगेंट लुक चाहती हैं तो आप अनिता हसनंदानी का ये साड़ी वाला लुक कैरी कर सकती हैं।
नेट की साड़ियों में लड़की हमेशा ही ग्लैमरस दिखती है और हॉट लगती है। अनिता हसनंदानी ने नेट और साटन की जो साड़ी पहनी है ये मार्केट में काफी ट्रेंड कर चुकी है। उनका ये लुक हर लड़की को पसंद है किसी भी उम्रकी महिला पर इस तरह की साड़ी खुबसूरत लगती है और वो इसमें पतली भी दिखती हैं।
जरुरी नहीं है कि आप साड़ी के साथ कन्ट्रास्ट ब्लाउज़ ही पहनें। अगर आप मैचिंग ब्लाउज़ साड़ी के साथ पहनना चाहती हैं तो आप उसे भी स्लाइलिश सिलवा सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ भी जब आप मैचिंग का ब्लाउज़ पहनेंगी तो अनिता की तरह ही ग्लैमरस दिखेंगीं।
Read more: माधुरी दिक्षित के ग्लैमरेस साड़ी लुक्स को देख कर आपका दिल भी करेगा ‘धक-धक’
सफेद रंग की साड़ी में तो हर लड़की चांदनी ही लगती है लेकिन अगर अनिता हस्सनंदानी सफेद रंग की साड़ी पहनती हैं तो वो उसमें भी सुपरहॉट और ग्लैमरस दिखती हैं। अगर आप व्हाइट कलर की साड़ी के साथ में वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहनेंगी तो आप भी अनिता हसनंदानी की तरह स्टाइलिश ही दिखेंगीं।
Read more: साड़ी पहनने के बहाने ढूंढती हैं जैकलीन फर्नांडिस, कहा यह मेरा बेस्ट लुक होता है!
साड़ी कैसी भी हो भले ही आप प्लेन साड़ी पहनें लेकिन आप उसके साथ अगर अनिता हस्सनंदानी के इस ब्लाउज़ के डिजा़इन जैसा ब्लाउज़ पहनेंगीं तो उसमें खुबसूरत और स्टाइलिश ही दिखेंगी। इस तरह की प्लेन साड़ी तो हर लड़की के पास होती है लेकिन वो प्लेन साड़ी में भी ग्लैमरस और एलीगेंट कैसे दिख सकती हैं ये फैशन टिप्स अनिता से आपको जरुर मिल गया होगा।
Read more: इस साल बॉलीवुड हिरोइन्स के साड़ी लुक ने गर्मियों का नया फैशन ट्रेंड किया है सेट