Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बॉलीवुड के ये फ्लर्टी डायलॉग्स हुए हैं सबसे ज्यादा फेमस

    बॉलीवुड के कई डायलॉग्स पिक अप लाइन्स की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं और ये इसी कारण से फेमस भी हो गए हैं। तो चलिए आज आपको उन्हीं पिक अप लाइन्स के बारे...
    author-profile
    Published - 20 Feb 2023, 16:15 ISTUpdated - 20 Feb 2023, 16:25 IST
    Flirty Bollywood lines

    फ्लर्ट करना एक आर्ट है जो हर किसी को नहीं आती है। कभी-कभी हेल्दी फ्लर्ट करना भी सेहत के लिए अच्छा होता है। यहां ध्यान दें कि हेल्दी फ्लर्ट की बात हो रही है ना कि छेड़खानी की। खैर, टॉपिक से ना भटकते हुए आज फ्लर्ट करने की कला पर बॉलीवुड की अनोखी लाइन्स की बात करते हैं। सिनेमा में वो ताकत है कि वो कई चीजों को इस तरह से शो करती है कि आपको वो चीजें गलत नहीं लगतीं। उदाहरण के लिए फ्लर्टी डायलॉग्स को ही ले लीजिए। 

    जिस तरह बॉलीवुड में हीरो अपनी लव इंट्रेस्ट से बात करता है वो यकीनन छिछोरापन, लोफर गिरी या फिर टॉक्सिक मस्क्युलिनिटी का सबूत देता है, लेकिन फिर भी हीरो के मुंह से बोली गई लाइन्स को लोग बिल्कुल ध्यान से रट लेते हैं। तो आज ऐसी ही फ्लर्टी पिक अप लाइन्स के बारे में बात करते हैं और कुछ उदाहरण भी देते हैं। 

    1ये जवानी है दीवानी

    YJHD Flirt Lines

    'तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थीं या वक्त ने किया कोई हसीन सितम?' 

    वैसे इस कहानी में लड़की चश्मा हटाकर साड़ी पहन कर आ जाए तो लड़का उसे खूबसूरत मानने लगता है और ये यकीनन काफी प्रॉब्लम वाला इशू है, लेकिन फिर भी ये पिक अप लाइन काफी फेमस हो गई। 

    इसे जरूर पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड की 10 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

     

    2इश्किया

    Ishkiya Flirt Lines

    'इश्क में सब बेवजह होता है...'

    देखिए ऐसा तो सही नहीं है कि इश्क में सब कुछ बेवजह ही हो, लेकिन फिर भी अगर हीरो इसे बोल रहा है तो लोग इसका यकीन कर ही लेते हैं। 

     

    3कॉकटेल

    cocktail flirt lines

    'क्या आप बिलीव करते हैं लव एट फर्स्ट साइट में? या मैं दोबारा घूम कर आऊं?'

    अब ये काफी चीज़ी लाइन हो गई, लेकिन इसे लेकर सैफ अली खान ने जब इसे कहा तो कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया था। कॉकटेल फिल्म की ये लाइन आज भी कई दिल फेंक आशिक दोहरा देते हैं। 

    4ये जवानी है दीवानी

    YEh JHD Flirt Lines

    'तुम्हारी स्माइल कितनी डेंजरस है पता है? मेरे पास दिल होता ना तो पक्का आ जाता इसपर...'

    इस फिल्म में ऐसी कई लाइन्स हैं जिन्हें आप फ्लर्टी और प्रॉब्लमैटिक एक साथ कह सकती हैं। लड़की के साथ फ्लर्ट भी कर लिया और उसे ये भी कह दिया कि कुछ सीरियस नहीं हो सकता है। 

    5लव आज कल

    Love Aaj kal Flirt Lines

    'मर्द में बहुत दर्द पैदा करती है तुम्हारी स्माइल..'

    मुझे इससे ज्यादा प्रॉब्लमैटिक लाइन मिली ही नहीं। क्या वाकई इस तरह से लाइन्स बोलना चाहिए? एक एक्टर का ये कहना थोड़ा खराब लग सकता है। 

    6 कल हो ना हो

    kal ho na ho flirt lines

    'सोचो, सोचो... और सोचने के लिए मैं तुम्हें अपनी सारी जिंदगी देता हूं..'

    ये लाइन काफी मैच्योरिटी वाली साबित हो सकती है। लड़की को प्रपोज करने का ये तरीका और लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट के बारे में बताने का तरीका सही हो सकता है। 

    इसे जरूर पढ़ें- ये 11 फिल्में आपको करवाएंगी भारत दर्शन, लद्दाख से लेकर मुन्नार तक दिखेंगे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन

     

    7हंसी तो फंसी

    Hasee to phasee flirt lines

    'तुम ऑक्सीजन और मैं डबल हाइड्रोजन... हमारी केमेस्ट्री एक दम पानी की तरह है।'

    जरूरी नहीं कि फ्लर्ट सिर्फ लड़का ही करे। लड़कियों को भी इसका पूरा हक मिलना चाहिए। यही हाल है इस फिल्मी डायलॉग का। 

    8मुझसे फ्रैंडशिप करोगे

    Mujhse Fraandship Karoge Flirt lines

    'मेरे दिल, जिगर, लिवर में तुम वक्त-बेवक्त आए वो फीवर हो तुम, अब तो मेरी लाइफ में फॉरएवर हो तुम...'

    अब इसके बारे में कुछ भी एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है। ये तो यकीनन काफी ज्यादा चीज़ी लाइन है। 

     

    9बेशरम

    Besharam flirt lines

    'लगता है तेरी रगों में खून नहीं... रबड़ी दौड़ती है रबड़ी..'

    अब फिल्म का नाम ऐसा है तो यकीनन इसके डायलॉग्स भी ऐसे ही होंगे। आप इसके बारे में तो कुछ और कह ही नहीं सकती हैं। 

    10हीरोपंती

    Heropanti Flirt Lines

    'ये ले मैरिज फॉर्म. मैंने साइन कर दिया है, 50% शादी तो हो चुकी है बस अब तू साइन करदे तो 100%'

    मतलब लड़की के कंसेंट का कोई मतलब ही नहीं है। ये पिक अप लाइन कम बल्कि डराने वाली लाइन ज्यादा लग रही है। 

    तो अब आप समझ ही गई होंगी कि हम क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। बॉलीवुड की ये पिक अप लाइन्स बहुत ही खराब हैं और शायद अब हमें सेंसिबल फिल्मों की थोड़ी जरूरत है। आपकी इस मामले में क्या राय है ये हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।