herzindagi
pariksha pe charcha 2026

Pariksha Pe Charcha 2026 में शामिल होने का मौका, जानें रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का क्या है तरीका

यदि आप परीक्षा पर चर्चा के 9वे संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहती हैं तो यहां दिया गया आर्टिकल आपके लिए है। यहां दिए गए कुछ चरण आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इन चरणों के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 00:26 IST

हर साल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित होता है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से बातचीत कर परीक्षा के तनाव को कम करने की कोशिश करते हैं और उनसे जुड़े सवालों पर चर्चा भी करते हैं। 2026 के नवें संस्करण के लिए भारी मात्रा में लोग रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। बता दें कि इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अब तक लगभग 1540538 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा दिया है, जिसमें से 1411864 छात्र शामिल हैं। बता दें इसकी अंतिम तारीख भी निश्चित हो गई है। यदि आप परीक्षा पर चर्चा में भाग लेना चाहते हैं और रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि परीक्षा पर चर्चा के नवें संस्करण के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

परीक्षा पर चर्चा के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि  

 बता दें कि परीक्षा पर चर्चा की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है यानी आप 11 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र और अभिभावक पीपीसी 2026 में भाग लेने के लिए योग्य हैं। जो भी इस परीक्षा में भाग लेता है उसे परीक्षा का प्रमाण पत्र दिया जाता है। 

pariksha pe charcha (3)

 इसके लिए छात्र खुद से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या अपने पास साइबर कैफे पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम का पहला संस्करण 2018 में फरवरी के महीने में शुरू हुआ था। यह नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। 

इसे भी पढ़ें -40 Minute Viral Video Link पर क्लिक करके कहीं डिजिटल जाल में न फंस जाएं आप, जान लीजिए इस वायरल वीडियो का सच?

 वहीं, 2025 में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा का आठवां संस्करण आयोजित हुआ जो की बेहद ही अलग था। इसमें दीपिका पादुकोण के अलावा बॉक्सर एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसे नामी लोग जुड़े थे। यह 2025 में मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 21 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा न केवल देखा गया था बल्कि इसे पसंद भी किया गया था। 

pariksha pe charcha (4)

बता दें की परीक्षा पर चर्चा 2026 के लिए प्रतिभागियों का चयन एमसीक्यू यानी बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 1 दिसंबर से 11 जनवरी 2026 तक पोर्टल पर आयोजित की जाएगी। यहीं पर छात्र, शिक्षक और अभिभावकों को सवाल दिए जाएंगे और उनसे सवाल पूछे भी जाएंगे जो भी इसमें पास होगा उसे परीक्षा में शामिल किया जाएगा। 

ऐसे में बिना देरी किए जो लोग परीक्षा पर चर्चा में शामिल होना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन करवा लें। जैसे कि हमने ऊपर भी बताया इसकी आखिरी तारीख 11 जनवरी 2026 तय की गई है। ऐसे में बिना देरी करें आप इस मौके का फायदा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -19 Minute Viral Video फोन में किया था डाउनलोड? हटाने के बाद भी फोन में स्टोर रहता है डेटा, जानें पूरी तरह से डिलीट करने के लिए क्या करना होगा?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।