herzindagi
birthday best wishes quotes messages facebook and whatsapp status for husband

Birthday Wishes for Husband in Hindi: हस्बैंड के जन्मदिन पर इन रोमांटिक मैसेज से दीजिए बधाई

Birthday Wishes for Husband in Hindi: अगर आप भी पति के जन्मदिन पर कुछ रोमांटिक मैसेज भेजकर बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-18, 14:25 IST

Birthday Quotes for Husband in Hindi: जन्मदिन एक ऐसा दिन होता है, जिसे मनाने के लिए हम महीनों पहले ही एक्साइटेड होना शुरू कर देते हैं। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक, को अपने जन्मदिन का इंतजार रहता है। कई लोग तो गिफ्ट्स का इंतजार करते हैं, तो कुछ प्यारी विशेज से ही खुझ हो जाते हैं। 

अगर आने वाले दिनों में पति का जन्मदिन है और आप कुछ बेहतरीन और रोमांटिक मैसेज के माध्यम से पति को जन्मदिन का बधाई संदेश देना चाहते हैं तो फिर हम आपके लिए कुछ रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।  

हैप्पी बर्थडे विशेज फॉर हस्बैंड इन हिंदी (Birthday Wishes for Husband in Hindi)

1. तुम्हारा हाथ थाम कर मैं 

बहुत आगे निकल आयी हूँ, 

लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं 

तो लगता है, हमने तो कल ही शुरुआत की है। 

लव यू प्यारे पति। जन्मदिन मुबारक हो !

Birthday Wishes for Husband in Hindi 

2. करती हूं मैं हर पल दुआ,

ये प्यार कभी कम न हो,

जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,

साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो।

हैप्पी बर्थडे हबी !

3. कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते

कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते

कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये

कितने हसीन थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर

Happy Birthday to My Husband !

पति के लिए जन्मदिन की शुभकामना संदेश (Birthday Message for Husband in Hindi)

Romantic Birthday Wishes for Husband

4. निकलता सूरज दुआ देता है,

खिलता फूल खुशबू देता है,

हम क्या खास दें अब आपको,

खुदा हजार खुशियां देता है आपको।

Happy Birthday to My Life !

इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Best Friend in Hindi: इन खूबसूरत संदेशों से अपने Best Friend को दीजिए जन्मदिन की बधाई

यह विडियो भी देखें

5. एक आदर्श विवाह, एक परी-कथा नहीं है 

यह मेरे लिए एक वास्तविकता है। 

मेरे सपनों को सच करने के लिए आपका धन्यवाद !

जन्मदिन मुबारक हमसफ़र !

best Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi 

6. तुम से ही है सुबह मेरी, तुमसे ही मेरी शाम है

तुम से ही है दुनिया मेरी, तुमसे ही मेरी पहचान है

हैप्पी बर्थडे माय लविंग हस्बैंड !

7. आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान है

आपकी मुस्कान से ही मेरी शान है

क्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में

आप में ही मेरी जान है

जन्मदिन की बधाई पतिदेव ! (इन संदेशों से प्यारी मां को दीजिए जन्मदिन की बधाई

Happy Birthday Wishes for Husband in Hindi 

8. हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,

ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से

हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका

है दुआ यही दिल की गहराई से

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !

पति के लिए रोमांटिक बर्थडे विश (Romantic Birthday Wishes for Husband in Hindi) 

9. मैं बहुत खुशनसीब हूं 

कि मुझे आप जैसा पति मिला

आपके साथ रहना हर दिन एक तोहफा है 

और हर रात दिवाली !

Happy Birthday Dear Husband !

 

इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का 

Romantic Birthday Wishes for Hubby 

10. जब मैं सुबह उठती हूं 

और आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखती हूं

तो मैं अपने आप को धन्य महसूस करती हूं। 

जन्मदिन मुबारक हो हबी !

 

11. आप सिर्फ एक कमाल के पति नहीं हैं, 

बल्कि एक बेहतरीन दोस्त हैं 

जो हमेशा चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहते हैं।

Happy Birthday Dear Husband ! 

 

12. अधूरी हूं तुम्हारे बिना,

कैसे कहूं ये बात,

खुशियों से भर जाये आज ये दिन,

बस जन्मदिन पर यही है तोहफा।

जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव

13. करती हूं मैं हर पल दुआ,

ये प्यार कभी कम न हो,

जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,

साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो।

हैप्पी बर्थडे हबी

 

14. उस खुदा का करूं मैं शुक्रिया,

जिसने तुम्हें जमीं पर भेजा,

तुमसे हुई मेरी जिंदगी पूरी,

कोई ख्वाब न रहे अधूरा अब मेरा-तेरा।

हैप्पी बर्थडे जान

 

15. जन्मदिन आता है,

रिश्तेदारों और दोस्तों का प्यार मिलता है

एक नया सपना लेकर आता है,

जीवन में खुशियों के पलों को रोशन करता है

जन्मदिन की शुभकामनाएं।

 

16. अधूरी हूं तुम्हारे बिना,

कैसे कहूं ये बात,

खुशियों से भर जाये आज ये दिन,

बस जन्मदिन पर यही है तोहफा।

जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव !

17. मेरे जीवन के सबसे खास इंसान,
तुमसे ही होता है मेरा रात-दिन,
हैप्पी बर्थडे क्यूट हस्बैंड

18. तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारा साथ और तुम्हारी हर बात
बनाती है मेरा जीवन खुशहाल
जन्मदिन की मुबारकबाद पतिदेव!

19. तुम हो मेरी दुनिया, तुम हो मेरी रोशनी,
तुमसे ही तो है जिंदगी की हर खुशी
जन्मदिन के इस खास दिन पर,
खुदा से दुआ है तुम्हारी जिंदगी में हो सिर्फ हंसी।
हैप्पी बर्थडे पति

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।