herzindagi

बिग बॉस में हुई इन लड़ाइयों ने मचा दिया था बवाल, केवल जुबान ही नहीं चले थे हाथ- पैर भी

बिग बॉस के सीजन में जमकर लड़ाइयां देखने को मिलती हैं। हालांकि, कहा जाता है कि जहां चार लोग होते हैं वहां झगड़ा होना आम बात है, लेकिन क्या हो जब जुबानी लड़ाई हाथा-पाई में बदलने लगे। बिग बॉस के घर में भी ऐसा ही कुछ हो चुका है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन झगड़ों के बारे में बताएंगे जो बेहद भयंकर थी।

Hema Pant

Editorial

Updated:- 31 Oct 2022, 19:10 IST

राखी सावंत और कश्मीरा शाह

Create Image :

बिग बॉस के पहले सीजन में राखी सावंत और कश्मीरा शाह कंटेस्टेंट बनकर आईं थीं। भला इस सीजन में दोनों की लड़ाई को कौन भूल सकता है। दोनों हर बात पर एक-दूसरे स लड़ने लगते थे। यहां तक कि कश्मीरा ने राखी सांवत पर यह इलजाम लगया था कि वोट्स पाने के लिए सिंपथी कार्ड खेल रही हैं। कश्मीरा ने पूरे घरवालों को राखी के खिलाफ कर दिया था।

पायल रोहतगी और संभावना सेठ

Create Image :

संभावना और पायल रोहतगी के बीच नॉमिनेशन को चलते बेहद ही खतरनाक लड़ाई हुई थी। पायल ने संभावना पर इल्जाम लगाया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से बहस करने लगे। बहस-बहस में यह लड़ाई बेहद ज्यादा बढ़ गई थी। 

अरमान कोहली बनाम घरवासी

Create Image :

बिग बॉस का सीजन 7 बेहद धमाकेदार था। इस सीजन में एक नहीं बल्कि ऐसी कई लड़ाईयां हुईं जिनके चर्चे आज भी होते हैं। कुशाल और वीजे एंडी के अलावा अरमान कोहली एक ऐसे सदस्य थे, जिनकी घर में ज्यादातर लोगों से झगड़ा हुआ था। कुशाल पर रेसिस्ट कमेंट से लेकर काम्या पंजाबी को तलाकशुदा कहने तक वह हमेशा ही लड़ते हुए नजर आए। केवल इतना ही नहीं कथित तौर पर कहा गया है कि अरमान ने सोफिया हयात को झाड़ू से मारा था, जिसके बाद उन्हें चोट भी लग गई थी।

सोनाली राउत और अली कुली मिर्जा

Create Image :

बिग बॉस 8 में हुई सोनाली राउत अली कुली मिर्जा की लड़ाई केवल जुबानी नहीं थी, बल्कि झगड़ा मार-पिटाई तक भी पहुंचा था। हुआ कुछ यूं था कि अली ने सोनाली राउत के बारे में गलत बात कही थी, जिसके बाद उन्होंने अली को थप्पड़ मार दिया था।

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस में आने के बाद इन कंटेस्टेंट्स ने अपने पार्टनर को छोड़ शो में शुरू की नई लव स्टोरी

मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह

Create Image :

भला सीजन 13 को कौन भूल सकता है। इस सीजन में लड़ाईयों ने हदें पार कर दी थी। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि की लड़ाई के अलावा मधुरिमा और विशाल के बीच जो हुआ, शायद ही बिग बॉस में ऐसा कुछ हुआ हो। मधुरिमा ने न केवल विशाल आदित्य सिंह को चप्पल से मारा था बल्कि बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उन्होंने विशाल को पैन से मारा था।

इसे भी पढ़ें: जानें उन कपल्स के बारे में जिन्होंने बिग बॉस शो में की शादी

करण कुंद्रा और प्रतीक

Create Image :

टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान उमर रियाज प्रतीक सहजपाल के साथ फिजिकल हो गए थे। इसके बाद बिग बॉस को बीच में दखल देना पड़ा और इसके कारण उमर बिग बॉस के घर से बेघर हो गए थे। यही नहीं करण कुंद्रा ने भी गुस्से में आकर प्रतीक को उठाकर जमीन पर पटक दिया था।

कमाल राशिद खान और रोहित वर्मा

Create Image :

बिग बॉस सीजन 3 भी धमाकेदार था। इस सीजन में  कमाल राशिद खान और रोहित वर्मा के झगड़े ने सबको हैरान कर दिया था। बात मुंह जुबानी शुरू हुई थी, लेकिन यह लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि कमाल ने गुस्से में आकर रोहित वर्मा पर बोतल फेंक दी थी। यह बोतल श्मित शेट्टी को लग गई थी। 

महक चहल और आकाशदीप शहगल

Create Image :

बिग बॉस के सीजन 5 में महक चहल और आकाशदीप की भी जमकर लड़ाई हुई थी। पहले दोनों की बहस हुई और उसके बाद आकाशदीप पर्सनल होने लगे थे, जिसमें उन्होंने उनके अतीत के बारे में कहना शुरू कर दिया था।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।