herzindagi
colors tv  manisha  sharma

Bigg Boss 13: इस कारण सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ नहीं कहते सलमान खान, जानें

आखिर क्यों हैं सलमान खान बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला पर इतने मेहरबान। 
Editorial
Updated:- 2019-12-27, 11:13 IST

 

बिग बॉस सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से घर में 2 ग्रुप्स देखे गए हैं एक ग्रुप सिद्धार्थ शुक्ल और दूसरा पारस छाबड़ा हाल की अब पारस भी सिद्धार्थ के ग्रुप में शामिल हो गए हैं और उनकी जगह आसिम रियाज के ग्रुप ने लेली है, जो पहले सिद्धार्थ शुक्ल के काफी अच्छे दोस्त भी थे। मगर सिद्धार्थ और आसिम के बीच हुई लड़ाई के कारण आसिम ने अपना अलग ग्रुप बना लिया। वैसे बात लड़ाई की हो रही है तो आपको बता दें कि घर में शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टंट है जिससे सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई न हुई हो।

पूरा घर एक तरफ और सिद्धार्थ एक तरफ ही काफी हैं। वैसे के बार सिद्धार्थ लॉजिकल होते हैं मगर बहुत बार ऐसा होता है कि सिद्धार्थ आपनी हद तक पार कर जाते हैं। इसके बावजूद हर वीकेंड के वार के दिन किसी न किसी मुद्दे के लिए उन्हें कठघरे में   खड़ा होना पड़ता है फिर भी वो बच जाते हैं। सलमान खान भी उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं । आखिर क्या वजह है कि सलमान खान भी सिद्धार्थ को कुछ नहीं कहते हैं। आइये हम आपको बताते हैं।

इसे जरूर देखें: क्या आपने कभी देखी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की Lovey-Dovey Pictures?

manisha  sharma colors  tv

बिग बॉस जबसे शुरू हुआ है तब से ही सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के मध्य अनबन चल रही है। दोनों के बीच इतने झगड़े होते हैं कि उससे पूरा घर प्रभावित हो जाता है। अब तो घर में सिद्धार्थ के खिलाफ और भी कई लोग खड़े हो गए हैं। सिद्धार्थ भी जैम कर लोगों का सामना कर रहे हैं और उनसे लड़ रहे हैं । कई बार सिद्धार्थ लड़ाई में ऊनी हदें भी पर कर जाते है। रश्मि देसाई और आसिम रियाज के साथ हर लड़ाई में वह कुछ ऐसा कर देते हैं कि वह हद से ज्यादा हो जाता है।

यह विडियो भी देखें

 

इतना कुछ होने के बाद भी उन्हें केवल बिग बॉस नॉमिनेट करके सजा दे लेते हैं। सलमान खान भी हमेशा सिद्धार्थ को गुस्सा न करने की नसीहतें देते हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है की इन सब के पीछे बिग बॉस मेकर्स का हाथ है। वह सलमान को सिद्धार्थ को कुछ बोलने ही नहीं देते। कई बार सलमान खान ने ये जरूर कहा है की जब सिद्धार्थ को गुस्सा आता है तो उन्हें जमीन पर लेट जाना चाहिए। मगर, दर्शकों को लग रहा है कि बिग बॉस में पक्षपात हो रहा है।

इसे जरूर देखें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने खोले राज, जानिए क्या है उनका सिद्धार्थ शुक्ला से रिश्ता

 Bigg Boss   Salman  Khan Supporting Siddharth  Shukla

बिग बॉस 13 का ही हिस्सा रहीं कोएना मित्रा के fanpage कोएना मित्रा आर्मी ने एक ट्वीट के जरिये कलर्स टीवी की कंटेंट हेड मनीषा शर्मा को इसका दोषी बताया है। उन्होंने एक तस्वीर क्व साथ पोस्ट किया है। तस्वीर में एक सांप बना है और उसमें मनीष शर्मा की तस्वीर लगी है। यह भी सुनने में आ रहा है कि मनीषा सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड हैं और उनकी वजह से ही सलमान सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं।

 

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने भी एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने साफ कहा है, सिद्धार्थ शुक्ला ने बहुत गंदा बोला है। अच्छा मौका है अपना पक्ष रखने के लिए, सिर्फ एक ही इंसान बोलता है। ये बिग बॉस नहीं सिद्धार्थ शुक्ला शो है।' इस ट्वीट को गौहर ने मनीषा शर्मा को भी टैग किया था। कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि मनीषा ने ही सिद्धार्थ को  'खयरों के खिलाड़ी ' भी जितवाया था।

 

हर जिंदगी टीम की एक एक्सक्लुसिव रिपोर्ट में भी बताया गया था कि सिद्धार्थ के लिए खास एक डॉक्टर 24 घंटे बिग बॉस हाउस में रहता है।सिद्धार्थ घर मे कोई काम करते भी नही दिखते इस बारे में रश्मि देसाई के बार बोल चुकी हैं। वहीं सिद्धार्थ को गुस्सा आता है तो उन्हें बार बार स्टोर रूम में भी जाते देखा गया है। अब इतना कुछ देख कर तो यही बात समझ आती है कि सिद्धार्थ शुक्ल को स्पेशल ट्रीटमेंट तो बिग बॉस हाउस में दिया ही जा रहा है।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।