
आज भारत में ढेर सारे हवाई अड्डे हैं जिनकी कुछ ना कुछ खासियत है। अब आप पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के ही देख लिजिए। एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का काम चल रहा था जो हाल ही में पूरा हुआ है। तस्वीरें देख आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी आलीशान महल को देख रहे हैं। आइए जानते हैं इसकी खासियत और देखते हैं फोटोज।


केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के गार्डन टर्मिनल का पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद उद्घाटन किया है। उनका मानना है कि एयरपोर्ट का टर्मिनल अतिरिक्त सुविधा देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इसका उद्घाटन करके खुशी हई।
इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलती है कितनी सैलरी?

यह टर्मिनल 5 हजार करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुआ है जिसका अंदाजा आप इसकी खूबसूरती से भी लगा सकते हैं।

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट बहुत विशाल है जो एक साथ 2.5 करोड़ यात्रियों की क्षमता रखता है। वहीं नया टर्मिनल बनने से यात्रियों की क्षमता दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी। ना सिर्फ यात्रियों की क्षमता बल्कि इमिग्रेशन काउंटर भी ज्यादा हो जाएंगे।

बेंगलुरु एयरपोर्ट को सजाने के लिए कर्नाटक की संस्कृति दर्शाई गई है। इसके साथ-साथ ग्रीन वॉल, शानदार लाइटिंग और ढेर सारी खूबसूरत चीजों के इस टर्मिनल को सजाया गया है।

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 बेंगलुरु के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया गया है।
इसे भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी को किया 11 साल के बच्चे ने इंप्रेस, देखिए कॉन्फिडेंस भरा वीडियो

एयरपोर्ट के साथ-साथ नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची मूर्ति का भी अनावरण किया गया है जो देखने में काफी मनमोहक है। इस मूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है काफी बड़ा जिसपर हर वक्त हलचल लगी रहती है। इसी को देखते हुए टर्मिनल-2 बनाया गया है जिससे लोग बिना किसी असुविधा के यात्रा कर पाएंगे।

इस टर्मिनल की थीम गोल्डन रखी गई है हो जो इसे किसी लग्जरी होटल वाली लुक देता है।
आपको इस एयरपोर्ट की तस्वीरें कैसी लगी यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter