हिंदू पौराणिक मान्यता के अनुसार हर युग में अलग-अलग कर्मों को महत्व दिया गया। जैसे- सतयुग में तप, त्रेता में ज्ञान, द्वापर में यज्ञ और कलयुग में दान को प्रमुख बताया गया है। हम इस वक्त कलयुग में है और कई ऐसे तीज-त्योहार आते हैं जिनमें हम दान कर्म करके पुण्य कमाने का प्रयास करते हैं। मकर संक्रांति का पर्व दान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। मगर क्या आपको पता है कि दान कई प्रकार के होते हैं। आज हम ग्लोबल फाउंडेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस, दिल्ली के सीईओ एवं ज्योतिषाचार्य प्रो. (डॉ.) अनिल मित्रा से जानेंगे कि किस तरह के दान को क्या कहा जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: एक्सपर्ट टिप्स: मकर संक्रांति पर तिल का महत्व और इस्तेमाल के बारे में जानें
Image Credit: Freepik, Shutterstock