माउथवॉश के इन 10 अद्भुत इस्तेमाल के बारे में क्या जानते हैं आप?

माउथवॉश आपके मुंह के कीटाणुओं को मारकर आपके मुंह को तरोताजा रखता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे और क्या हो सकता है।
Ankita Bangwal

क्या आप जानते हैं कि जब 1895 में पहली बार मुंह के स्वास्थ्य के लिए माउथवॉश की खोज की गई थी, तब इसका इस्तेमाल सर्जिकल कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता था? आज सही ब्रशिंग और फ्लॉसिंग के सप्लीमेंट के रूप में हम माउथवॉश का उपयोग करते हैं और यह आपके मुंह में कीटाणुओं को मारकर आपके मुंह को तरोताजा रखता है और मुंह के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, लेकिन क्या आपको पता है कि माउथवॉश के अन्य उपयोग भी हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं उपयोगों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1 डिओडोरेंट की तरह करें इस्तेमाल

क्या आपके बगल से पसीने के कारण बदबू आती है और आप शर्मिंदा होते हैं, तो आप माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीलगिरी, थाइमोल और मिथाइल सैलिसिलेट जैसे तत्व होने के कारण माउथवॉश शरीर की गंध को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। इसे कॉटन बॉल में लगाकर बस अपने अंडरआर्म्स को रोजाना साफ करें।

10 सॉक्स की बदबू को रखें दूर

क्या आपके पैरों से , जूतों से या फिर सॉक्स से गंदी बदबू आती है। तो आपको बता दें कि इसमें भी आपकी मदद शुगर-फ्री माउथवॉश कर सकता है। एक स्प्रे बोतल में पानी और माउथवॉश डालकर अपने जूतों को अंदर से गीला कर लें और फिर इसे सुखाने के लिए धूप में रख दें। इसी तरह सॉक्स को धोते वक्स माउथवॉश (घर पर बनाएं ये नेचुरल होममेड माउथवॉश) का इस्तेमाल करें और एक टब में गर्म पानी, माउथवॉश और नींबू का रस डालकर कुछ देर बैठ जाएं और फिर पैरों को धो लें।

देखा आपने एक माउथवॉश कितने काम आ सकता है। हम बस आपको यही सलाह देंगे कि त्वचा पर इसके किसी भी तरह के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें और सिर्फ शुगर-फ्री माउथवॉश का ही इस्तेमाल करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit : freepik

2 डैंड्रफ में ले सकते हैं मदद

क्या आप डैंड्रफ से परेशान हैं? क्या आपके स्कैल्प में अक्सर खुजली रहती है, तो आप माउथवॉश की मदद ले सकते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती हैं, जो इसे डैंड्रफ और सिर की खुजली के लिए अच्छा बनाता है। बालों को धोने के बाद सामान अमाउंट में माउथवॉश और पानी को मिलाकर अपने स्कैल्प में लगा लें।

 

3 लॉन्ड्री में करें इस्तेमाल

वॉशिंग मशीन में कई बार कपड़े धोने के बाद कपड़ों में से अजीब सी बदबू आने लगती है। अगर आप कपड़ों से इस गंदी बदबू को हटाना चाहते हैं, तो आप कपड़े धोते वक्त माउथवॉश मिला लें। एक ढक्कन माउथवॉश को धोने के कपड़ों के साथ मिलाएं और मशीन चलाएं। आपके कपड़े डिसइंफेक्टेंट भी होंगे और महकेंगे भी।

4 बदबूदार डस्टबिन के लिए करें इस्तेमाल

कॉटन बॉल या पेपर टॉवल को माउथवॉश में भिगोकर उसे डस्टबिन या गार्बेज बिन में रख दें। इससे आपके घर में कूड़े की बदबू नहीं महकेगी, बल्कि काफी हद तक कम हो जाएगी। आप कूड़ा फेंकने के बाद पानी में माउथवॉश मिलाकर डस्टबिन को साफ कर सकते हैं। इससे डस्टबिन में पनपने वाले कीटाणु भी खत्म होंगे।

5 टॉयलेट को रखें साफ

क्या आपको पता है कि आप अपने टॉयलेट को साफ करने के लिए भी माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं? माउथवॉश में मौजूद जीवाणुरोधी और गंध को खत्म करने वाले तत्व इसे सामान्य बाथरूम क्लीनर का एक बढ़िया विकल्प बनाते हैं। टॉयलेट बाउल में एक कप माउथवॉश डालें और इसे लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर हमेशा की तरह स्क्रब कर टॉयलेट साफ कर लें (इन हैक्स की मदद से टॉयलेट पर जमी गंदगी करें साफ)।

6 ग्लास करें साफ

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन आप माउथवॉश का इस्तेमाल विंडो ग्लास आदि को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि आपका माउथवॉश शुगर फ्री हो। उसे पानी के साथ मिलाकर विंडो को साफ करें। सुनिश्चित करें कि आप पूरी विंडो को पोंछने से पहले एक छोटा सा टेस्ट कर लें। अगर विंडो ग्लास पर किसी तरह का निशान दिखे तो फिर इसे न करें।

इसे भी पढ़ें : घर की सफ़ाई करना लगता है मुश्किल तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

7 चेहरे के लिए एस्ट्रिंजेंट की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

एक एंटीसेप्टिक माउथवॉश आपके चेहरे को साफ करने के लिए एक अद्भुत एस्ट्रिंजेंट बन सकता है। बस इसके इंग्रीडिएंट्स को देखें और सुनिश्चित करें कि इसमें चीनी न हो और फिर अपने चेहरे को इससे साफ करके धो लें। आपके चेहरे में जमा गंदगी को हटाने में माउथवॉश आपकी मदद कर सकता है। 

 

8 एथलीट फुट में सकता है राहत

अगर आपके हाथ-पैरों में कोई मामूली सी चोट लगी है या फिर एथलीट फुट या टोनेल फंगस से पीड़ित हैं, तब भी आप माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक शुगर-फ्री एंटीसेप्टिक माउथवॉश की में कॉटन बॉल डुबोकर दिन में 3-4 बार प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। आपको कुछ दिनों में आराम नहीं मिलता है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

9 फूलों को रखें फ्रेश

क्या आपको किसी ने फूल गिफ्ट किए हैं और आपको डर है कि वह जल्दी ही सूख जाएंगे? तो आप फूलों को फ्रेश रखने के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल करें। अपने वास या पॉट में थोड़ा सा माउथवॉश और पानी मिलाएं और उसमें फूलों को डुबोकर रखें। बहुत लंबे समय तक तो नहीं लेकिन आपके फूल कुछ समय तक फ्रेश जरूर रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई

Disclaimer