herzindagi
Bollywood Box Office Collection

'ये जवानी है दीवानी' से लेकर 'कहो न प्यार है', समेत ये बॉलीवुड फिल्में सालों बाद हुई थियेटर्स में Re-Release, जानें वजह

Bollywood Re-release Movies List: बीते साल से लेकर इस साल में भी बॉलीवुड सिनेमा में बहुत सी पुरानी फिल्मों थियेटर में री-रिलीज होते देखी जा रही हैं। सालों बाद भी दर्शकों ने इन फिल्मों को खूब प्यार दिया। आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिनको सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया।
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 13:50 IST

आजकल बॉलीवुड सिनेमा में कई पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का खूब चलन देखने को मिल रहा है। बीते साल 2024 में कई फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया। वहीं इस साल भी यह ट्रेंड चला आ रहा है। हाल में फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को 11 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर उतारा गया। इसके बाद अब कहो न प्यार को भी सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में फिल्मों की री-रिलीज का ये ट्रेंड लगातार चल रहा है। अच्छी बात तो यह है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी दर्शक इन फिल्मों को सिनेमा हॉल में देखना पसंद कर रहे हैं। री-रिलीज होने के बाद भी ये फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही हैं। हालांकि इन फिल्मों का टिकट रेट भी काफी कम रखा गया है। ताकि हर कोई देख सके।

अब दूसरा सवाल यह उठता है कि आखिर इन फिल्मों को दोबारा थियेटर में क्यों रिलीज किया जा रहा है। ओटीटी पर मौजूद होने के बावजूद इन्हें सिनेमाघरों में आखिर किस वजह से रिलीज किया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल में आपको री-रिलीज हुई फिल्मों के नाम की लिस्ट के साथ इनकी वजह के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे।

ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

ye jawani hai diwani

हाल में नए साल के मौके पर 3 जनवरी 2025 को फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को थियेटर में री-रिलीज किया गया है। दर्शक 11 साल बाद भी नैना और बनी की शानदार जोड़ी को देखना पसंद कर रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले ही दिन इस फिल्म ने 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। अयान मुखर्जी की यह फिल्म साल 2013 में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: Friday OTT releases (January 3 2025): JioCinema, Netflix, Disney+ Hotstar पर जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज होंगी ये 7 फिल्में और शोज

कहो न प्यार है (Kaho Naa... Pyaar Hai)

kaho n pyar hai

साल 2000 में रिलीज हुई अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की रोमांटिक फिल्म 'कहो न प्यार है' एक बार फिर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर करीब 24 साल बाद दुबारा पर्दे पर उतारा जा रहा है। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी। री-रिलीज होने पर भी फिल्म से अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह विडियो भी देखें

More For You

रॉकस्टार (Rockstar)

rockstar

इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म रॉकस्टार भी री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को एक बार फिर 17 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। री-रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को दर्शकों ने फिर एक बार खूब प्यार दिया और फिल्म ने दुबारा अच्छा कलेक्शन किया।

गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)

gadar

सनी देओल और अमीषा पटेल की शानदार लव स्टोरी पर आधारित फिल्म गदर भी दोबारा थियेटर्स में रिलीज हुई थी। 23 साल बाद इस फिल्म को 11 अगस्त, 2023 को दोबारा रिलीज किया गया था। इतने सालों बाद भी दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा।

इसके अलावा और भी बहुत सी फिल्में जैसे जब वी मेट, हम आपके हैं कौन, लैला मजनू और चक दे इंडिया समेत बहुत सी बॉलीवुड फिल्में री-रिलीज हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: ऐसे हुई थी ये जवानी है दीवानी फिल्म की शूटिंग, देखें बिहाइंड द सीन्स

क्या है फिल्मों के री-रिलीज की वजह ?

अब सवाल यह आता है कि आखिर इन फिल्मों को री-रिलीज क्यों किया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कोरोना के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत सी बॉलीवुड फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी रहीं। इसके अलावा आजकल लोग सिनेमाघरों में जाने के बजाय ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में जिन पुरानी फिल्मों को दर्शकों ने पहले काफी पसंद किया था। उनको फिर एक बार बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है। जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। साथ ही, इन फिल्मों को रिलीज करने के लिए मेकर्स को न किसी प्रमोशन और शूटिंग आदि में पैसा खर्च करने की जरूरत पड़ रही है। हो रहा है तो केवल मुनाफा। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDB

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।