XXX Movie Series हॉलीवुड की पॉपुलर एक्शन सीरीज रही है। इस सीरीज की पहली फिल्म XXX, 2002 में आई थी। इस सीरीज की सभी फिल्मों को ऑडियन्स ने प्यार दिया है। हालांकि, दीपिका पादुकोण की मौजूदगी के कारण, XXX: Return of Xander Cage इंडिया में ज्यादा पॉपुलर हुई थी। इस प्रीमियम एक्शन सीरीज में विन डीजल, दीपिका पादुकोण और नीना डोबरेट समेत कई सितारे थे। XXX Movie Series की सभी फिल्मों की शूटिंग भी कई लोकेशन्स पर हुई है। इन जगहों को आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। चलिए, आपको बताते हैं इन लोकेशन्स के बारे में।
जेंडर केज, जो कि फिल्म में एक वाइल्ड स्पोर्ट्स प्रोफेशनल है। वह कैलिर्फोनिया का एक रेड कोर्वेट चुरा लेता है। उसके बाद का जो सीन फिल्म में दिखाया गया है, उसे यही फिल्माया गया है। यह मालिबू, कैलिफोर्निया का एक कंट्री क्लब है। अगर आप इस मूवी के फैन हैं, तो आप यहां आ सकते हैं, घूम सकते हैं और क्लब को देख सकते हैं। यह लोकेशन काफी खूबसूरत है और आप इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह जगह काफी खूबसूरत है।
XXX का एक अहम सीन यहां शूट हुआ है। सीनेटर की कार में हुए ब्लास्ट के बाद, जेंडर केज खुद को एक अजीब सिचुएशन में पाता है। किस तरह वह एक कैफे में जाता है...वहां छोटी-छोटी चीजों को नोटिक करता है और किस तरह एजेंट ऑगस्टस गिबन्स के साथ उसकी मुलाकात होती है, ये सब इस सीन में दिखाया गया है। यह सीन, Pann's Cafe, 6710 La Tijera में शूट हुआ है। इस सिनेमेटिक मूमेंट के लिए, कैफे की एंबीयेंस और ग्लॉसी सीट्स काफी खूबसूरत लग रही थीं। अगर आपने यह फिल्म देखी है, तो आपको यह सीन जरूर याद होगा।
यह विडियो भी देखें
XXX के एक सीन में मिलन, जेंडर केज को प्राग के एक नाइट क्लब में ले जाता है और वहां एक एंकाउंटर का सेटअप किया हुआ होता है। मिलन, जेंडर को बताता है कि यहां सभी लोगों के पास बहुत पैसा है और सभी का क्रिमिनल बैकग्राउंड है। जेंडर कहता है, 'फिर तो यहां मैं जरूर फिट हो जाउंगा।' इसके बाद वह जेंडर को वहां मौजूद चीजों की जानकारी देता है। यह सीन प्राग में U Prasne Brany में शूट हुआ है। इस नाइट क्लब की एंबीयेंस कहानी और सीन के हिसाब से एकदम परफेक्ट थी।
यह भी पढ़ें- XXX Movie Series on OTT: दीपिका-विन की XXX Return of Xander Cage समेत ओटीटी पर देखें इस सीरीज की सारी एक्शन फिल्में
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह भी पढ़ें- XXX Movie Series: दीपिका पादुकोण से लेकर विन डीजल तक, जानें कितना है फिल्म की लीड स्टार कास्ट का नेटवर्थ?
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।