herzindagi
image

जब शाहरुख खान को फिल्म के एक सीन के लिए प्रेस कॉफ्रेंस कर मांगनी पड़ी थी माफी, गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता ने लगाई थी फटकार

शाहरुख खान की फिल्मों की यूं तो पूरी दुनिया दीवानी है। लेकिन, कई सालों पहले किंग खान की फिल्म के एक सीन से गुजरे जमाने के एक मशहूर अभिनेता नाराज हो गए थे और शाहरुख को प्रेस कॉफ्रेंस करके उनके माफी मांगनी पड़ी थी।
Editorial
Updated:- 2024-10-01, 18:53 IST

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, "I am last of the stars..." वक्त के साथ शाहरुख ने इस बात को सच भी साबित किया है। न जाने कितने एक्टर आए, लेकिन किंग खान के चार्म, फैन फॉलोइंग, अदायगी और उनकी बादशाहत का मुकाबला आज तक कोई नहीं कर पाया है। हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स में एक बार फिर शाहरुख, अपने अंदाज से सभी को दीवाना बनाते नजर आए। शाहरुख ने न केवल अवॉर्ड शो में बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया, बल्कि अपने आइकॉनिक अंदाज से महफिल ही लूट ली। शाहरुख खान की फिल्मों की यूं तो पूरी दुनिया दीवानी है। लेकिन कई सालों पहले किंग खान की फिल्म के एक सीन से गुजरे जमाने के एक मशहूर अभिनेता नाराज हो गए थे और शाहरुख को प्रेस कॉफ्रेंस करके उनके माफी मांगनी पड़ी थी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से जुड़ा है विवाद

srk movie om shanti om controversy
शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट रही थी और इसमें बी-टाउन के कई सितारों ने कैमियो भी किया था। फिल्म से कई विवाद भी जुड़े थे। ऐसे ही एक विवाद के चलते, शाहरुख खान और फराह खान को प्रेस कॉफ्रेंस करके माफी भी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, 'ओम शांति ओम' में एक सीन है, जिसमें सीनियर एक्टर मनोज कुमार की एक्टिंग कर रहे डुप्लीकेट को पुलिस मारती है, क्योंकि वह हमेशा अपने चेहरे पर हाथ रखे रहते हैं। असल में यह मनोज कुमार का आइकॉनिक अंदाज है और इसलिए यह सीन मनोज कुमार को बिल्कुल पसंद नहीं आया था और उन्होंने फिल्म के मेकर्स पर लीगल एक्शन की धमकी तक दे डाली थी।

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज

शाहरुख खान ने मांगी थी मनोज कुमार से माफी

shahrukh khan and manoj kumar controversy
इस विवाद के बाद शाहरुख खान और फराह खान ने मनोज कुमार से प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए माफी मांगी थी। बाद में पर्सनली भी शाहरुख ने मनोज कुमार से माफी मांगी थी। हालांकि, बाद में जब टीवी पर यह फिल्म आई तो उससे इस सीन को नहीं हटाया गया था और इसके बाद मनोज कुमार फिर भड़क गए और सीधा कोर्ट केस कर टीवी पर फिल्म के टेलीकास्ट पर रोक लगाने की मांग कर दी। बाद में उस सीन को डिलीट करने का आदेश दिया गया। लंबे समय बाद मनोज जी ने एक इंटरव्यू के दौरान, इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने शाहरुख को माफ कर दिया है और मुकदमा भी वापिस ले लिया है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?

शाहरुख खान से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।