You Tube पर फ्री में देख सकते हैं ये टॉप 7 हिंदी फिल्में, वीकेंड पर आ जाएगा मजा

  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-06, 17:09 IST
Hit Bollywood Hindi Movies Free on Youtube: अगर आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन और टिकट के फिल्में देखने का शौक रखते हैं, तो आपको यूट्यूब पर मौजूद फ्री हिट फिल्में जरूर देखनी चाहिए। आइए जानें, फ्री में यूट्यूब पर कौन-सी हिंदी फिल्म देखें?  
Hit Bollywood Hindi Movies Free on Youtube
Hit Bollywood Hindi Movies Free on Youtube

Are there any free movies on YouTube: फिल्मों का शौक रखने वाले लोग लेटेस्ट मूवीज और सीरीज देखने के लिए कितना भी पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। थिएटर में कोई नई फिल्म रिलीज हुई हो या फिर ओटीटी पर कोई लेटेस्ट सीरीज स्ट्रीम होने वाली हो, मूवी लवर्स कोई मौका नहीं छोड़ते। वहीं,कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो फ्री में फिल्में देखने का शौक रखते हैं। थिएटर्स और ओटीटी पर फिल्म देखने के लिए सब्सक्रिप्शन और टिकट की जरूरत पड़ती है।

अगर आप फ्री में फिल्में देखने का शौक रखते हैं, तो यूट्यूब आपके लिए बेस्ट साबित होगा। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप फ्री में फिल्में देख सकते हैं। यूट्यूब पर कई ऐसी बॉलीवुड हिट फिल्में मौजूद हैं, जो फ्री में ही देखी जा सकती हैं। अगर आप आने वाले वीकेंड पर फ्री में हिट फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आप यूट्यूब पर कई शानदार सुपरस्टार जैसे अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर तक की फिल्म देख सकते हैं। आइए जानें, यूट्यूब पर फ्री में कौन-सी हिंदी फिल्म देखें?

पिंक

सेंसिटिव टॉपिक पर बनी फिल्म पिंक बहुत ही शानदार फिल्म है। अगर आप क्राइम और सस्पेंस से भरी फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आईएमडीबी पर इसे 8.1 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में ही देख सकते हैं। अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कृति कुल्हारी, अमित बैसोया ने बहुत ही अच्छा काम किया है।

बर्फी

रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी की कहानी शानदार है। इसमें प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डीक्रूज ने भी कमाल का काम किया है। यूट्यूब पर इस फिल्म को आपको फ्री में जरूर देखना चाहिए।

जब वी मेट

अगर आप कुछ रोमांटिक देखना चाहते हैं, तो आपको जब वी मेट जरूर देखनी चाहिए। ये शानदार कहानी आपकी आंखों में भी आंसू भर देगी। इसे यूट्यूब पर आप फ्री में देख सकते हैं।

तारे जमीन पर

आमिर खान की हिट फिल्म तारे जमीन पर आज भी सभी की फेवरेट है। फिल्म में आमिर के साथ दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा ने शानदार काम किया है। यूट्यूब पर फिल्म बिल्कुल फ्री है। आप इसे आराम से देख सकते हैं। इससे आपको बहुत अच्छा मैसेज मिलेगा।

रंग दे बसंती

आमिर खान और सोहा अली खान की फिल्म रंग दे बसंती कमाल की है। इसे आप यूट्यूब पर फ्री में वीकेंड पर देख सकते हैं। फिल्म में सिद्धार्थ, शरमन जोशी, आर माधवन और वहीदा रहमान ने भी शानदार काम किया है। आईएमडीबी ने फिल्म को 8.1 रेटिंग दी है।

यह भी देखें- दंगल से लेकर महाराजा तक इन 10 इंडियन फिल्मों ने चीन में मचा दिया हड़कंप, कर डाली छप्परफाड़ कमाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:IMDb

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP