श्रद्धा कपूर की फिल्म Stree 2 इन दिनों धूम मचा रही है। फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी और तब से लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था और सुपरहिट रहा था। ऐसे में Stree 2 से भी सभी को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म टिकट खिड़की पर उम्मीद से भी बढ़कर प्रदर्शन कर रही है और फिल्म को रिव्यूज भी काफी अच्छे मिले हैं। इतना ही नहीं, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने कई बड़े सितारों की फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। चलिए, आपको बताते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर चुकी है और फिल्म ने कौन-से बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
फिल्म Stree 2 ने अपने नाम किए हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
View this post on Instagram
इस फिल्म की कहानी जबरदस्त और फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा मिला है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कलेक्शन करके कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। बता दें कि 'स्त्री 2' का ओपनिंग डे का कलेक्शन 51.8 करोड़ रुपये था। अगर पेड प्रीव्यूज और स्क्रीनिंग को भी मिलाया जाए, तो टीम की तरफ से इसका फर्स्ट डे कलेक्शन 76 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में फिल्म ने कई बड़े फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें 'पठान', 'एनिमल' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म में सबके प्यारे विक्की उर्फ राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें-Stree 2 के हिट होते ही श्रद्धा कपूर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस सुपरहिट फिल्म के अगले पार्ट में आएंगी नजर
'स्त्री 2' की कमाई कर देगी आपको हैरान
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म, 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म के काफी शोज हाउसफुल जा रहे हैं। यह फिल्म सबसे जल्दी 200 करोड़ रुपये कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 250 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर चुकी है और फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- समंदर किनारे घर से लेकर लग्जरी कार तक, करोड़ों की मालकिन हैं 'स्त्री 2' की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जानें नेटवर्थ
आपको श्रद्धा कपूर कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों