जब भी परदे पर रोमांस की बात होती है, सबसे पहले हमारी आंखों के आगे शाहरुख खान का ही चेहरा आता है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि शाहरुख खान, रोमांस का दूसरा नाम बन चुके हैं और इसमें बहुत बड़ा हाथ उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का रहा है। इस फिल्म में शाहरुख-काजोल यानी राज-सिमरन की लव स्टोरी ऑडियन्स को इतना पसंद आई कि आज तक फिल्म के गाने, डायलॉग्स और सीन्स तक लोगों को जुबानी याद हैं। वैसे तो शाहरुख ने परदे पर कई रोमांटिक किरदार निभाए हैं लेकिन बेशक सबसे ज्यादा प्यार उन्हें 'राज' के तौर पर ही मिला है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे। यहां तक कि शाहरुख ने आदित्य चोपड़ा ने DDLJ करने के लिए मना कर दिया था। इसकी क्या वजह थी और फिर कैसे आदित्य चोपड़ा ने उन्हें फिल्म के लिए मनाया, चलिए आपको बताते हैं।
शाहरुख खान फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' नहीं करना चाहते थे। एक फेमस जर्नलिस्ट ने 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' से जुड़े किस्सों का जिक्र एक किताब में किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि शाहरुख को 'राज' का रोल काफी गर्लिश लग रहा था। परदे पर रोमांस करना, लड़कियों के लिए गाने गाना, इस सब में शाहरुख को दिलचस्पी नहीं थी। उनके हिसाब से आमिर और सलमान तो इस तरह की फिल्में कर ही रहे थे, ऐसे में वह कुछ अलग, कुछ हटके करना चाहते थे। शाहरुख का मानना था कि वह डिफरेंट रोल्स करके अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।
DDLJ फिल्म के लिए पहले ही कई अभिनेता मना कर चुके थे। ऐसे में आदित्य चोपड़ा किसी भी तरह से शाहरुख खान को इसके लिए मनाना चाहते थे। वह लगभग 3 हफ्तों में इस फिल्म के बारे में बातचीत करने के लिए शाहरुख से कई बार मिलें। एक वक्त के बाद उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी और उन्हें लगने लगा था कि शाहरुख इस रोल के लिए नहीं मानेंगे लेकिन इसी बीच शाहरुख ने अपना मन बदल दिया और आदित्य को फिल्म के लिए हां कह दी।
यह भी पढ़ें- 'DDLJ' की शूटिंग के बीच क्यों हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे शाहरुख खान?
इस फिल्म में राज की सिमरन बनी थी काजोल। काजोल (काजोल के साड़ी लुक्स) को शुरू में यह किरदार थोड़ा बोरिंग लगा था। वह इस रोल को प्ले करने को लेकर कंफ्यूज थीं लेकिन बाद में उन्हें लगा कि भले ही यह किरदार थोड़ा ओल्ड-फैशन है, थोड़ा बोरिंग है, लेकिन कूल है, और उन्हें इसे करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में हुई इन गलतियों को क्या पकड़ पाए आप?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।